रोटरी क्लब ऑफ पाटलिपुत्र ने विश्व प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर अध्यक्ष स्वाति मोदी के नेतृत्व में न्यू पुलिस लाईन कॉलोनी, बुध मार्ग एवं प्रणामी मंदिर सदानंद जी महाराज गाय घाँट में 200 कपड़े के थैले बाँटे और लोगो को पर्यावरण की रक्षा हेतु प्लास्टिक बैग ना इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया । साथ ही श्रुतिका बंसल द्वारा ग़रीबी को भोजन भी कराया गया। कार्यक्रम में बबीता बिदासरिया, श्रुतिका बंसल, नीति झुनझुनावाला, रेखा जैन, नूपुर भरतिया, सुधा चौधरी सहित क्लब की अन्य सदस्याएं मौजूद थीं।
रोटरी क्लब ऑफ पाटलिपुत्र ने विश्व प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर बांटे 200 कपड़े का बैग
- undekhilive
- July 3, 2024
- 9:17 pm