रोटरी चाणक्या द्वारा 301सूप सामग्रियों के साथ छठ व्रतियों को वितरित

आज शुक्रवार को रोटरी क्लब आफ चाणक्या द्वारा छठ पूजा के पावन अवसर पर अंबुजा सिटी सेंटर, लोदीपुर के तत्वावधान में छठ व्रतियों के बीच 301 सूप, साड़ी,फल एवम् पूजा सामग्री का निःशुल्क वितरण किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एवम् इंडस्ट्रीज़ के पूर्व अध्यक्ष श्री पी.के. अग्रवाल रहे । मौके पर रोटरी चाणक्या के अध्यक्ष संजय बैद ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ़ चाणक्या सामाजिक कार्यों में सदैव तत्पर रहता है और समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है ।इस कार्यक्रम के संयोजक हरीश होरा, सुनील सराफ़, नम्रता फिटकारीवाला एवम् दीपा पंसारी है ।एम पी जैन ने बताया कि मौक़े पर रोटरी चाणक्या के अध्यक्ष संजय बैद, सचिव राहुल कारीवाल, पूर्व अध्यक्ष बिनोद तोडी, अर्चना जैन , ईशान जैन, मोनी त्रिपाठी एवम् वरिष्ठ सदस्य पवन खेमका, सुनील भालोटिया, कृष्णा रुंगटा, रुपेश अग्रवाल , विकास बैरोलिया, भरत अग्रवाल, सुशील पंसारी, डॉ. संजीव कुमार, गिरधारी झुनझुनावाला सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?