रविवार 28 अप्रैल को होगा मारवाड़ी हेल्थ सोसायटी का वृहद मेगा हेल्थ कैम्प निःशुल्क जांच एवं दवा भी उपलब्ध

मारवाड़ी हेल्थ सोसायटी राजेंद्र नगर रोड नंबर 7 के द्वारा एक निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन सोसाइटी के प्रांगण में रविवार 28 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से 11:30 बजे तक शिवहरी अग्रवाल, सागरमल ज्वेलर्स, कंकड़बाग के सौजन्य से किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने बताया कि मरीज प्रातः आठ बजे से जांच हेतु अपना नम्बर लगा सकेंगे। प्रातः 10 बजे से 11:30 बजे तक डॉक्टर मरीजों की जांच करेंगे। गुप्ता ने बताया कि शिविर में विभिन्न रोगों के 21 विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों की जांच करेंगे। जिनमे प्रमुख नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक कुमार, डॉ शिल्पी अग्रवाल, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ विनीत कुमार, एलर्जी रोग विशेषज्ञ डॉ गौतम मोदी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ चारु मोदी एवं उषा अग्रवाल, पेट रोग विशेषज्ञ डॉ अमित बंका, श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ अमिताभ बंका, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्रवण कुमार, मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंगद कुमार, जनरल फिजिशियन डॉक्टर पूनम नंदन, एवं डॉ मुकेश कुमार, न्यूरो फिजिशियन डॉ विराट सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अमित खेमका, डॉक्टर हर्षिता बंका एवं डॉ कोमल कुमारी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अभिनव, मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ रोहित उपाध्याय, कैंसर प्रोस्थेटिक विशेषज्ञ डॉ नेहा अग्रवाल, ईएनटी डॉ वंदना शर्मा सहित कुल इक्कीस विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों को देखेंगे। चिकित्सकों द्वारा लिखे गए सभी जाँच उसी दिन निःशुल्क किये जायेंगे तथा सभी 11उपलब्ध दवाएँ भी निःशुल्क दिए जाएंगे। साथ ही आंख के मरीजों को नजदीक पढ़ने का चश्मा भी मुफ्त में उपलब्ध करवाया जाएगा। मीडिया प्रभारी एम पी जैन ने बताया कि मारवाड़ी हेल्थ सोसायटी समाज के हर तबके के बीच में लगातार विभिन्न स्थलों पर निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन करती रहती है। सोसाइटी जनता के बीच में स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का निदान मुफ्त में हो सके इसके लिए लगातार प्रयासरत रहती है। मरीज इस निःशुल्क मेगा हेल्थ शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें इसके लिए लगातार सोसाइटी के पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण समाज के बीच में प्रचार प्रसार करते रहते हैं। ऐसा आयोजन सोसाइटी के द्वारा लगातार शहर के विभिन्न स्थानों पर सफलतापूर्वक किया जा रहा है।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?