चूहे ने ट्रेन में फायर अलार्म बजाया, एसी कोच में मची अफरातफरी…पढ़ें पूरा मामला

बरेली। मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही सप्तक्रांति एक्सप्रेस में आधी रात को फायर अलार्म बजने लगा। इससे ट्रेन के सैकड़ों यात्री दहशत में आ गए। यात्री नींद से जागे और किसी ने चेन खींचकर ट्रेन रोकी। इसके बाद यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे। इसके चलते वहां अफरातफरी मच गई। वहीं जब ट्रेन की जांच की गई तो पता चला कि यह अलार्म एक चूहे की वजह से बजा था।

बुधवार रात देर करीब 3.20 बजे जब मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही 12557 शाहजहांपुर के बंथरा पहुंची तो यात्री रात में नींद के आगोश में थे। अचानक थर्ड एसी के बी-1 कोच में फायर अलार्म बजने लगा। सूचना पर बी-2 और बी-3 कोच में भी खलबली मच गई। तुरंत ही किसी सज्जन ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी। लोग बोगियों से उतरकर पटरियों से दूर खड़े हो गए। जानकारी मिलते ही लोको पायलट राजकुमार ने कंट्रोल को इसकी जानकारी दी। इसके बाद रेलकर्मियों ने अलार्म सिस्टम को चेक करने की सोची कि कहीं शॉर्ट सर्किट तो नहीं हुआ है। जैसे ही बॉक्स को खोला तो उसमें चूहा मरा मिला। उसे देखते ही सभी को मामला समझने में देर नहीं लगी। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।

अफरातफरी में चोटिल हो गए कई यात्री
फायर अलार्म की अवाज सुनकर कोच के यात्रियों में अफरातफरी मच गई। किसी ने चेन खींच कर ट्रेन रोकी तो पहले निकलने की होड़ में कई यात्री घायल हो गए। कोहरे के कारण सप्तक्रांति एक्सप्रेस करीब एक घंटे की देरी से चल रही थी। जब चूहे ने फायर अलार्म बजाकर अफरातफरी मचाई तो समस्या का पता लगाने में एक घंटा और लग गया और ट्रेन दो घंटे लेट हो गई।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?