राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम अब बीते दिनों की बात, अमृत उद्यान होगी नई पहचान

नई दिल्ली, एजेंसी। राष्ट्रपति भवन में मौजूद मुगल गार्डन अब नये नाम से जाना जाएगा। इसको अब अमृत उद्यान नाम दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मुगल गार्डन का नाम अमृत महोत्सव के तहत बदला गया है। यह 31 जनवरी तक आम लोगों के लिए खुला है। यहां लोग गुलाब की विभिन्न प्रजातियों के फूलों को देखने आ रहे हैं।

अमृत उद्यान का वर्षों से रहा है आकर्षण
राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान लोगों के लिए हमेशा से आकर्षण का बड़ा केंद्र रहा है। यहां पर ब्रिटिश और मुगल दोनों के उद्यानों की झलक मिलती है। इसे बनाने के लिए एडविन लुटियंस ने पहले देश-दुनिया के उद्यानों का अध्ययन किया था। इस उद्यान में पौधारोपण में करीब एक साल का वक्त लगा था।

अमृत उद्यान में ये सब है खास
रायसीना हिल्स स्थित राष्ट्रपति भवन के अंदर 15 एकड़ में अमृत उद्यान फैला हुआ है। इसमें 10 से अधिक गार्डन हैं। इनमें गुलाब, विभिन्न फूल, सेंट्रल लॉन एंड लॉग, सर्कुलर, स्पिरिचवल, हर्बल (33 औषधीय पौधे), बोन्साई (ढाई सौ प्लांट), कैक्ट्स (80 वेरायटी) व नक्षत्र गार्डन (27 वेरायटी) शामिल हैं। इसके अलावा यहां करीब 160 वेरायटी के पांच हजार पेड़ भी शामिल हैं। इसके अलावा नक्षत्र गार्डन भी है, लेकिन आम लोग यहां पर फरवरी से लेकर मार्च में निर्धारित दिन तक ही घूम सकते हैं।

नहीं लगता है कोई शुल्क
अगर आपको यहां जाना है तो सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन सेंट्रल सेक्रेटरिएट है। अमृत उद्यान में कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाता है। अमृत उद्यान सोमवार को बंद रहता है। इस दौरान इसका मेंटेनेंस किया जाता है।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?