पटना। राष्ट्रीय गणित दिवस पर श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें गणित में रुचि रखने वाले छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 3 दिसंबर से बढ़ाकर पांच दिसंबर कर दी गई है।
प्रतियोगिता परीक्षा के पंजीकरण के लिए बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी की वेबसाइट bcst.org.in पर या बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी की वेबसाइट www.bmsbihar.org पर जा सकते हैं। इसमे 1036 छात्रों का राज्य एवं जिला स्तर पर चयन कर सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता परीक्षा के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं है।
