रोटरी चाणक्या द्वारा आज दुर्गा गार्डन अपार्टमेंट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन पटना के सीनियर एसपी राजीव मिश्रा ने किया। एसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि बीमारियों और एक्सीडेंट के कारण कभी-कभी लोगों की जान पर बन आती है और ऐसे में उनकी जिंदगी बचाने के लिए ब्लड की जरूरत होती है. समय पर ब्लड की जरूरत पूरी करने के लिए लोगों को ब्लड डोनेट करने के लिए प्रेरित किया जाता है। मौके पर रोटरी चाणक्या के अध्यक्ष संजय बैद ने कहा कि रक्तदान जीवनदान होता है।
रक्त एक ऐसी चीज है जिसे बनाया नहीं जा सकता। यह इंसान के शरीर में स्वयं ही बनता है। रक्तदान करने वाले व्यक्ति को कई लाभ होते हैं। पुराना रक्त की जगह नया रक्त बनता है। इससे हृदय रोग का खतरा कम होता है आदि। आज इस रक्तदान शिविर में करीब पैंतीस से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। इकट्ठा सभी रक्त महावीर कैंसर अस्पताल में मरीजों हेतु दिया गया। एम पी जैन ने बताया कि मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव राहुल कारीवाल, डॉ मनोज कुमार,कमल बिदासरिया, ललित दलानिया, मोनी त्रिपाठी, अभिषेक अपूर्व, डॉ अशोक कुमार, पंकज अग्रवाल एवं अन्य सदस्य सक्रिय थे।