रेनबो होम कुम्हरार के बच्चों को खिलाया खाना, स्टेशनरी पाकर खुश हुए बच्चे

पटना। प्रभु आहार सेवा समिति एवं आधार फाउंडेशन की ओर से लगातार जरूरतमंदों की सेवा कि जा रही है । बुधवार को प्रभु आहार सेवा समिति के सहयोग से गोपाल कृष्ण की ओर से दोपहर में रेनबो स्कूल कुम्हरार में बच्चों के बीच पूड़ी-सब्जी, भुजिया, आम, सलाद एवं स्टेशनरी का सामान बांटा गया।

बुधवार की सेवा गोपाल कृष्ण एवं गुंजन वर्मा ने अपनी शादी की 33वीं वर्षगांठ पर प्रदान की। मौके पर राकेश कुमार ने कहा कि बच्चों को खाना खिलाकर काफी खुशी होती है। सेवा में राकेश कुमार, मुकेश जैन, राकेश शर्मा, गोपाल कृष्ण, गुंजन वर्मा, जयकृष्ण, विजयकृष्ण एवं परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment