राधादेवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 11 गरीबों का हुआ निःशुल्क फेको विधि से मोतियाबिंद का ऑपरेशन

राधा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 11 गरीबों का निःशुल्क फेको विधि से मोतियाबिंद का ऑपरेशन राजकुमार अग्रवाल द्वारा स्व. “पिस्ता देवी की स्मृति में करवाया गया। सभी मरीजो का चयन ट्रस्ट द्वारा आयोजित वृहद आंख जांच शिविर में किया गया था। मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन राधा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा न्यू बहादुरपुर कॉलोनी स्थित संचालित श्री बालाजी नेत्रालय में प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शशि मोहनका द्वारा किया गया। डॉ मोहनका ने बताया कि इनमें से आठ मरीजो को मोतियाबिंद के कारण एक आंख से बिल्कुल नही दिखाई देता था। मौके पर ट्रस्ट के सचिव एम पी जैन ने बताया कि सभी मरीजों को दवा, खाना इत्यादि भी दिया गया। मौके पर बरखा मोहनका ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा लगातार गरीबों की सेवा के कार्य किये जा रहें हैं। बरखा मोहनका ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक माह के चौथे रविवार को सभी मरीजों के आंखों की निःशुल्क जांच की जाती है तथा गरीब मरीजों के मोतियाबिंद का फेको विधि से निःशुल्क आपरेशन किया जाता है।

राधा देवी मोहनका मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा स्वर्गीय पिस्ता देवी की स्मृति में श्री बालाजी नेत्रालय , न्यू बहादुरपुर , श्याम मंदिर के पास ११ ग़रीब एवं असहाय मरिज़ो का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया। सभी मरीज़ को दवा ,काला चसमा, रेमंड्स कंपनी का चादर श्री राज कुमार अग्रवाल , रेमंड्स , hatwa मार्केट के द्वारा उनकी माँ की स्मृति में सब को दिया गया। उनके साथ उनकी पत्नी श्रीमती पुष्पा अग्रवाल ,पुत्र राहुल एवं बहू विभा अग्रवाल भी मौजूद थी। श्री राज कुमार अग्रवाल जी ने कहा की ग़रीब लोगो को आँखो की रोशनी प्रदान करना बहुत ही नेक काम है। उनके साथ उनकी पत्नी श्रीमती पुष्पा अग्रवाल ,पुत्र राहुल एवं बहू विभा अग्रवाल भी मौजूद थी।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?