राधा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट के आठवें वार्षिकोत्सव के अवसर पर रविवार 28 जुलाई को 16 मरीजों के मोतियाबिंद का होगा निःशुल्क आपरेशन

राधा देवी चैरिटेबुल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ शशि मोहनका ने बताया कि ट्रस्ट के आठवें वार्षिकोत्सव के अवसर पर रविवार 28 जुलाई को 16 मरीजों के मोतियाबिंद का फेको विधि से आपरेशन निःशुल्क किया जायेगा। डॉ मोहनका ने कहा कि यह आपरेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित न्यू बहादुर स्थित श्री बालाजी नेत्रालय में किया जाएगा। मौके पर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष बिनोद अग्रवाल ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक महीने के चौथे रविवार को सभी मरीजों के नेत्र की जांच निःशुल्क की जाती है. ट्रस्ट द्वारा मरीजों की सेवा के लिए एक एम्बुलेंस भी मंगाई गई हूं जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा किया जायेगा। मौके पर बिनोद अग्रवाल ने बताया कि मरीज ऑपरेशन के लिए मो. न. +916202107123 पर सम्पर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ट्रस्ट के सचिव एम पी जैन ने बताया कि निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन के लिए मरीजों का चयन ट्रस्ट द्वारा चौथे रविवार के निःशुल्क शिविर में से किया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट का आठवां वार्षिकोत्सव श्री बालाजी नेत्रालय, न्यू बहादुरपुर में 28 जुलाई को मनाया जाएगा.।ट्रस्ट पिछले आठ सालों से नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में निःस्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा का काम कर रही है।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?