पटना। राधा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लायंस क्लब ऑफ सेंटेनियल के सहयोग से विश्वबंधु लाइब्रेरी में वृहद आंख जांच शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में 250 से अधिक मरीजों के आंखों की जांच श्री बालाजी नेत्रालय के निदेशक प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शशि मोहनका के द्वारा किया गया। जांच में 25 मरीजों में मोतियाबिंद काफी बढ़ा हुआ मिला। इन मरीजों को देखने मे काफी अधिक कठिनाई हो रही थी। डॉ. मोहनका ने बताया कि सभी के मोतियाबिंद का लायंस क्लब ऑफ सेंटेनियल के सहयोग से फेको विधि से आपरेशन किया जाएगा।
मौके पर लायंस क्लब ऑफ सेंटेनियल की अध्यक्ष सीता कनोडिया ने कहा कि सभी मरीजों को दवा, खाना इत्यादि क्लब की तरफ से दिया जा रहा है। साथ 25 मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी क्लब की ओर से कराया जाएगा। सचिव अल्पना अग्रवाल ने कहा कि क्लब द्वारा लगातार गरीबों की सेवा के कार्य किये जा रहे हैं। मौके पर क्लब की बरखा मोहनका सहित सुनीता सराफ, अंजु पोद्दार, संगीता कसेरा, शबनम अग्रवाल आदि ने शिविर में सक्रिय रूप से सहयोग किया।