पुत्र एवं सुहाग के लिए ठंडी होली

मारवाड़ी समाज की महिलाएँ अगजा के दिन ठंडी होली मनाती हैं। यह जानकारी मारवाड़ी समाज के अमर अग्रवाल ने एक्जीविशन रोड पर बनाई गई होलिका के पास बताया। इसके लिए एक्जीविशन रोड मे होलिका बनाई गई थी।

समाज की काफी अधिक महिलाएं वहां पर ठंडी पूजा कर रही थी। मौके पर समाज की शकुंतला अग्रवाल ने बताया कि इस दिन महिलाएं पूरे दिन उपवास रखती है। घर मे पूजा पाठ करने के बाद होलिका के पास आकर पूजा पाठ करती हैं। होलिका दहन के दिन होलिका में केले का पौधा लगाती हैं। तथा होलिका जलाने से पूर्व केले के पौधे को निकाल देती हैं।

शकुंतला जी ने बताया कि जिस तरह हिन्दू में महिलाएं पुत्र के लिए जुतिया पर्व रखती हैं उसी तरह मारवाड़ी महिलाएं ठंडी होली में होलिका के पास पूजा करती हैं। महिलाएं सामूहिक रूप से होलिका के चारो ओर परिक्रमा करते हुए कलावा लपेटती हैं। संध्या में पूजन के बाद अपना उपवास समाप्त करती हैं। शकुंतला अग्रवाल ने बताया कि होलिका जलने के बाद जो अपना उपवास समाप्त करती हैं उसे गर्म होली कहते हैं।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

Powered by the Tomorrow.io Weather API
× How can I help you?