पटना जंक्शन से मेट्रो स्टेशन के बीच यात्रियों के लिए इसे बनाने की तैयारी…पढ़िए क्या मिलेगी सुविधा

पटना। पटना जंक्शन मेट्रो स्टेशन को पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए अंडर पास बनाने की तैयारी चल रही है। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत हो जाएगी। वे पटना जंक्शन से सीधे आकर मेट्रो पकड़ सकते हैं। राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में भी इसी तरह की सुविधा है। निर्माण शुरू करने के लिए दानापुर रेल मंडल से डीएमआरसी को एनओसी लेना है। पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक कार्यालय में दानापुर रेल मंडल और डीएमआरसी के अधिकारियों के बीच इसके लिए बैठक भी हो चुकी है। हालांकि अभी इस पर निर्णय लिया जाना बाकी है।

सूत्रों के अनुसार डीएमआरसी पटना जंक्शन के मुख्य प्रवेश द्वार के पास से अंडर पास बनाकर बुद्ध स्मृति पार्क के समीप बनने वाले पटना मेट्रो जंक्शन को जोड़ने की योजना बना रहा है लेकिन रेलवे के अधिकारी पटना जंक्शन के मुख्य प्रवेश द्वार के समीप से पास बनाने के लिए एनओसी देने को तैयार नहीं हैं। वे दूध मार्केट के समीप से पास बनाने के लिए कह रहे हैं। केवल इसी पर दोनों के बीच फैसला होना। इसका निर्णय होते ही काम शुरू कर लिया जाएगा। डीएमआरसी ने 40 मीटर लंबी और 13 मीटर चौड़ी जमीन की मांग की है। पटना जंक्शन पर ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों को मेट्रो पकड़ने में किसी तरह की असुविधा नहीं हो, इसके लिए ही यह कवायद की जा रही है।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?