पटना। जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में अनोखा मामला पहुंचा। एक महिला यह शिकायत लेकर आई कि बंध्याकरण के बावजूद वह गर्भवती हो गई। मधुबनी जिले से आयी महिला ने शिकायत की कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर में उसने बंध्याकरण का ऑपरेशन कराया था, लेकिन वह फिर से गर्भवती हो गयी, दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
वहीं एक युवक की परेशानी यह थी कि उसने अंतरजातीय विवाह किया लेकिन प्रोत्साहन राशि नहीं मिल रही। युवक ब्राह्मण है और युवती पासवान समाज की। बिहार में अंतरजातीय विवाह करने पर 3.5 लाख प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग को फोन राशि भुगतान का निर्देश दिया।
छह साल में नहीं मिली स्नातक की डिग्री
मगध विवि के छात्र ने शिकायत की कि उसे छह साल में भी स्नातक की डिग्री नहीं मिली है। विलंब से सत्र चलने के कारण वह कई प्रतियोगिता परीक्षा में बैठने से वंचित रह गया। वहीं, कटिहार से आए एक अभिभावक ने सीएम से शिकायत की कि वहां आदर्श मध्य विद्यालय में शिक्षक समय से नहीं आते हैं और समय से पहले ही बच्चों की छुट्टी कर देते हैं।
कोरोना से मृत्यु होने के बाद भी सहायता राशि अब-तक नहीं मिलने की शिकायत कइयों ने की, जिसपर मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन विभाग को जल्द भुगतान का आदेश दिया। इसी प्रकार लखीसराय जिला से आयी एक महिला, पूर्वी चंपारण जिला से आयी एक युवती ने आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका में अनियमितता की शिकायत की। अरवल जिला से आए एक छात्र ने मुख्यमंत्री से गुहार लगायी कि वर्ष 2019 में मैट्रिक पास किया, लेकिन अब तक दस हजार की प्रोत्साहन राशि नहीं मिली।