प्रभु आहार सेवा समिति एवं आधार फाउंडेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग फ्री दिवस के अवसर पर कंकड़बाग ओल्ड बाइपास पर आम राहगीरों के बीच जागरुकता अभियान चलाया, साथ ही साथ उन्हें कपड़ेका थैला भी वितरण किया गया। मौके पर अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि प्लास्टिक के बैग से बहुत अधिक नुकसान होता है। अतः हमें पॉलीथिन बैग के बदले कपड़े के बैग का इस्तेमाल करना चाहिए। आज के वितरण में राकेश कुमार , राकेश शर्मा , गोपालकृष्णा ; राहुल गुप्ता, रौशनकुमार, गौतमकुमार, धर्मराजकेसरी, एवं दुर्गा रॉय सहित अन्य सदस्य मौजूद थे ।
प्रभु आहार सेवा समिति द्वारा अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग फ्री दिवस पर सौ से अधिक कपड़े का बैग बांटे
- undekhilive
- July 3, 2024
- 9:10 pm