प्रभु आहार ने वृद्धाश्रम की महिलाओं एवं पुरुषों को दिए गमछा एवं खिलाया आम

प्रभु आहार सेवा समिति एवं आधार फाउंडेशन ने गुलजारबाग कमलदह स्थित वृद्धाश्रम में रहने वाले सभी सौ से अधिक बुजुर्ग महिलाओं एवं पुरुषों को उनकी जरूरत का एक एक गमछा दिया। साथ हीं सभी को आम भी खिलाया गया। आप पाकर सभी के चेहरे खुशी से खिल गए। मौके पर प्रभु आहार के अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि आज की सेवा मीठापुर के विजय एवं पिंकी जैन ने अपनी शादी के 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रदान किया। मौके पर उपस्थित बिहार अग्रवाल महिला सम्मेलन अध्यक्ष डॉ गीता जैन ने कहा कि यहां वृद्धाश्रम में रहने वालों की अन्य जरूरतें होंगी तो उसे भी पूरा किया जाएगा। आज की सेवा में राकेश कुमार , एम॰पी जैन , मुकेश जैन, डॉ गीता जैन, ;राजू कुमार,विजय जैन , पिंकी जैन, पलकजैन, श्रीयांशजैन ,एवं हर्ष सहित अन्य मौजूद थे ।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?