प्रभु आहार ने सतुवानी की पूर्व संध्या पर जरूरतमंदों को बांटे सत्तू

प्रभु आहार सेवा समिति एवं आधार फाउंडेशन द्वारा सतुवानी की पूर्व संध्या पर जरूरतमंदों को सत्तू बांटे। यह वितरण सुबह आठ बजे बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स अंटा घाट के पास स्लम बस्ती एवं अन्य 300 से आदिक जरूरतमंदों में किया गया। मौके पर प्रभु आहार के अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि माना जाता है कि इस दिन सूर्य भगवान अपनी उत्तरायण की आधी परिक्रमा को पूरी कर लेते हैं. हर साल यह पर्व 14 अप्रैल को मनाया जाता है. यह पर्व गर्मी के मौसम का स्वागत करता है. इस पर्व में प्रसाद के रूप में सत्तू खाया जाता है इसलिए इसका नाम सतुआन है. मौके पर महामंत्री मुकेश जैन ने कहा कि सतुवानी के दिन सत्तु को प्रसाद के रूप में लोगों को ग्रहण करना चाहिए और लोगों को खिलाने के साथ दान पुण्य भी करना चाहिए बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के गेट के पास स्लम एरिया वाले दैनिक मज़दूर , बच्चों एवं महिलाओं को सत्तुआनी के पूर्व करीब 300 लोगों के बीच मसालेदार सत्तू का वितरण किया गया । सत्तू पाकर महिलाएं एवं बच्चे काफी खुश हुए। एम पी जैन ने बताया कि इस वितरण में राकेश कुमार ,एम॰पी जैन ,मुकेश जैन, पशुपतिनाथ पांडेय ,आशीष प्रसाद एवं अन्य सदस्यगण मौजूद थे ।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?