पटना: प्रभु आहार सेवा समिति द्वारा लगातार जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है। इसी क्रम में कुम्हरार मध्य विद्यालय रेनबो होम में मच्छरदानी का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आयोजित किया गया, जहां लगभग 100 मच्छरदानी बच्चों और अन्य लोगों के बीच बांटी गईं।
कार्यक्रम में उपस्थित अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि पटना में डेंगू का प्रकोप काफी बढ़ गया है, जिससे बच्चों की जान को खतरा है। उन्होंने बताया कि डेंगू मच्छर के काटने से होता है और पिछले दिनों एक बच्चे की डेंगू से मृत्यु हो चुकी है। राकेश कुमार ने बच्चों से आग्रह किया कि वे अपने आसपास की जगह को साफ रखें और मच्छरदानी का प्रयोग करें।
इस अवसर पर बच्चों को सेव, केला और बिस्कुट भी दिए गए, जिससे बच्चे काफी खुश नजर आए। राकेश कुमार ने आगे बताया कि समिति जल्द ही दूसरे स्कूलों के जरूरतमंद बच्चों को भी मच्छरदानी उपलब्ध करवाएगी। यह वितरण कार्यक्रम विद्यादेव प्रसाद ने अपनी धर्मपत्नी स्व. जयशीला जी की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर किया। कार्यक्रम में राकेश कुमार, मुकेश जैन, पल्लवी, धर्मराज केशरी, रणजीत कुमार, अजित कुमार, आदित्य, मनजीत, अदिति, सोनू, मीठी, कृशु, अभिनव और अन्य सदस्यों ने सहयोग दिया। प्रभु आहार सेवा समिति का यह कदम निश्चित रूप से समुदाय में जागरूकता फैलाने और बच्चों की सुरक्षा में सहायक साबित होगा।
डेंगू से बचाव के लिए प्रभु आहार सेवा समिति ने किया मच्छरदानी का वितरण
- undekhilive
- October 21, 2024
- 1:29 pm