प्रभु आहार सेवा समिति और आधार फाउंडेशन के तरफ़ से आज दिनांक छठ पूजा के नहायखाय के शुभ अवसर पर सैकड़ों छठव्रती श्रद्धालुओं के बीच क़द्दू ,चना दाल ,सेंधा नमक , हल्दी, पाउडर ,सिंदूर एवं कपूर का वितरण गंगा किनारे गाय घाट,पटना में किया गया । आज की सेवा में राकेश कुमार , एम पी जैन, डॉ गीता जैन, मुकेश जैन , प्रिंस राज मिश्रा , धर्मराज केशरी , दुर्गा राय ,मनजीत कुमार आदित्यराज एवं कृषु कुमार आदि लगे हुए थे।