प्रभु आहार सेवा समिति और आधार फाउंडेशन के तरफ़ से आज शनिवार को खरना के शुभ अवसर पर सैकड़ों छठव्रती श्रद्धालुओं के बीच नारियल, पानी, पंचमेवा,, लौंग एवं अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण मीठापुर दिगम्बर जैन मंदिर के सामने पटना में किया गया । आज की सेवा में राकेश कुमार , एम पी जैन, मीठापुर जैन समाज अध्यक्ष बिजय जैन , सुरेन्द्र जैन , संदीप जैन, मुकेश जैन , अरुण केसरी, गोविंद केसरी, पप्पु केसरी, अजीत कुमार
विकास जैन, नैंसी जैन, सिद्धान्त जैन आदि लगे हुए थे।
प्रभु आहार ने छठ व्रतियों को दिए नारियल अन्य आवश्यक सामग्रियां
- undekhilive
- November 18, 2023
- 6:07 pm