पोलियो उन्मूलन जागरूकता हेतु रोटरी चाणक्या ने निकाली कार रैली

रोटरी इंटरनेशनल द्वारा पूरे विश्व में पोलियो उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत रोटरी क्लब आफ चाणक्या द्वारा आज दिनांक 29-10-2023, रविवार को बुधमार्ग स्थित सिटी सेंटर से कार रैली का आयोजन किया गया। यह कार रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए इन्कम टेक्स गोलंबर पर समाप्त हुआ। रोटरी क्लब की असिस्टेंट गवर्नर श्रीमती अर्चना जैन ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रोटरी क्लब आफ चाणक्या के अध्यक्ष संजय कुमार बैद ने बताया कि रोटरी इंटरनेशनल द्वारा पोलियो उन्मूलन के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया गया है। भारत मे पोलियो का पूर्णतः उन्मूलन हो गया है। लेकिन अभी भी परोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो के मरीज मिल रहे हैं जिससे भारत मे खतरा हो सकता है। इसलिए जागरूकता बढ़ाने और पोलियो मिटाने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों की अभी भी आवश्यकता है। एम पी जैन ने बताया कि मौके पर रोटरी क्लब चाणक्य के पूर्व अध्यक्ष ईशान‌ जैन, ललित दलानिया, संजीव पंसारी, राहुल कारीवाल,विशाल टेकरीवाल, संजीव बजाज,आभा बजाज सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?