नेपाल में विमान हादसा : अब तक 32 शव मिले, 5 भारतीय भी थे सवार…पढ़िए जरूरी अपडेट

काठमांडू। खराब मौसम के चलते नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। यात्री विमान येति एयरलाइंस का बताया जा रहा है। विमान में 68 यात्री और चार क्रू सदस्य सवार थे। अब तक 32 शव मिले हैं। इनमें पांच भारतीय भी बताए जा रहे हैं।

यति (Yeti) एयरलाइंस के विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। इसमें दो बच्चों समेत 10 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। विमान पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।

अब तक 32 की मौत का दावा
नेपाल की स्थानीय मीडिया की मानें तो हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है। कुछ रिपोर्ट्स में 32 लोगों के शव बरामद किए जाने का दावा किया जा रहा है। कुछ 15 मौतों की सूचना दे रही हैं। हालांकि, एयरलाइंस और सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

नेपाल सरकार ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई
हादसे के बाद नेपाल सरकार ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री पुष्प कल दहल ‘प्रचंड’ ने बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दे दिए हैं। सेना ने भी मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है।

लैंडिंग से पहले हुई दुर्घटना
जानकारी के अनुसार विमान पहाड़ी से टकरा गया। लैंडिंग से पहले हुई इस दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई। पोखरा के समीप दुर्घटनाग्रस्त हुआ यात्री विमान ATR-72 यति एयरलाइंस का बताया जा रहा है।

Nepal Plane Crash Recent updates
– नेपाल प्लेन क्रैश हादसे में अब तक 32 शव बरामद किए जाए चुके हैं, इस प्लेन में 5 भारतीय यात्री भी सवार थे
– नेपाल के प्रधानमंत्री ने गृह मंत्रालय, सुरक्षाकर्मियों और सभी सरकारी एजेंसियों को तत्काल बचाव और राहत अभियान चलाने का निर्देश दिया है। हादसे का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री दहल काठमांडू हवाईअड्डे के लिए रवाना हो गए हैं
– पोखरा हवाई अड्डे पर यात्री विमान दुर्घटना के बाद नेपाल सरकार ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है
– येती एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा है कि अब तक 16 शव बरामद किए जा चुके हैं

Plane Crashes in Nepal
– मई 2022 में तारा एयर का एक विमान क्रैश हो गया था। इसमें सवार सभी 22 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें 16 नेपाली, चार भारतीय और दो जर्मन यात्री शामिल थे
– मार्च 2018 में यूएस-बांग्ला एयरलाइंस का एक विमान काठमांडू के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में 51 लोगों की मारे गए थे
– पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के विमान में सवार सभी 167 लोगों की नेपाल में हुए एक हादसे में मौत हो गई थी। यह दुर्घटना 1992 के बाद नेपाल की सबसे घातक दुर्घटना थी
– अभी दो महीने पहले थाई एयरवेज का एक विमान इसी हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 113 लोगों की मौत हो गई थी

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?