पटना। पटना के इस्कॉन मंदिर को नए साल के पहले दिन भव्य रूप से सजाया जाएगा। मंदिर की सजावट विदेशी फूलों और आकर्षक लाइटिंग से होगी। इसके लिए कोलकाता से कलाकार बुलाए गए हैं। सजावट के लिए फूल थाईलैंड, मॉरिसस और हैदराबाद से मंगाये जा रहे हैं। वर्ष के पहले दिन मंदिर में लगभग तीन लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।
31 दिसम्बर को 12 बजे तक खुलेगा मंदिर
वर्ष के अंतिम दिन 31 दिसंबर को भक्तों के लिए मंदिर रात 12 बजे तक खुला रहेगा। इस्कॉन के बिहार प्रभारी कृष्ण कृपा दास ने कहा कि देशभर में इस्कॉन के मंदिर वर्ष के आखिरी दिन रात 12 बजे तक खुले रहते हैं। इस परंपरा का निर्वाह बिहार में भी होगा। 31 दिसंबर और 1 जनवरी 2023 को मंदिर में विशेष कीर्तन होगा। कीर्तन के लिए वृंदावन, चंपारण सहित अन्य जगहों से कीर्तनियों को आमंत्रित किया गया है।
मंदिर में पहली जनवरी को आने वाले श्रद्धालुओं को खीर का प्रसाद मिलेगा। पहली जनवरी को लगभग पांच सौ किलो मथुरा पेड़ा भक्तों के लिए तैयार कराया जा रहा है। मंदिर प्रबंधन की तरफ से इस्कॉन आने वाले भक्तों से अपील की गई है कि मंदिर में कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।
नये साल पर महंगे फूलों से सजेगा पटना का इस्कॉन मंदिर, जानें कहां-कहां से आएंगे फूल
- undekhilive
- December 30, 2022
- 2:02 am