पटना। श्रीश्री बालाजी सुंदरकांड समिति पटना की ओर से श्री श्याम मंदिर बहादुरपुर के श्री श्याम भवन में 51 जोड़ों द्वारा सामूहिक पूजन एवं अखंड हनुमान चालीसा पाठ होगा। अपने तरह का यह अनूठा आयोजन श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम बर्नपुर के संयोजन में होगा। इसकी तैयारी चल रही है।
रविवार को आध्यात्मिक सत्संग समिति कार्यालय में आयोजित संवादाता सम्मेलन में आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि नौ दिवसीय आयोजन के क्रम में हर दिन खास होगा। श्रीश्री बालाजी अमृत महोत्सव के सातवें वार्षिकोत्सव पर श्रीश्री बालाजी महाराज का अखंड सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ 17 से 26 दिसंबर तक चलेगा। इस आयोजन के खास आकर्षण श्री बालाजी धाम बर्नपुर आसनसोल से आ रहे संतोष भाई जी होंगे। साथ ही 19 से 23 दिसंबर तक राम कथा होगी, जिसमें पूज्य श्री राममोहन जी कथा सुनाएंगे।
संवाददाता सम्मेलन में श्रीश्री बालाजी सुंदरकांड समिति के प्रदीप अग्रवाल, नरेश गोयनका, संजय अग्रवाल, कन्हैया तुलस्यान, डॉ. राधेश्याम शर्मा, कन्हैया अग्रवाल, एमपी जैन आदि उपस्थित रहे।
अमृत महोत्सव के खास आकर्षण
– 19 से 23 दिसंबर तक श्रीराम कथा (सुबह 9 बजे से 12 बजे तक)
– 23 दिसंबर को भजन संध्या एवं देव दीपावली (शाम 7 बजे से देव दीपावली होगी)
– 24 दिसंबर को श्री रानी सती दादी जी का मंगल पाठ (मंगल पाठ दिन के 3 बजे से होगा, पाठ वाचक रजत शर्मा)
– 25 दिसंबर को ध्वजा यात्रा एवं संगीतमय सुंदरकांड पाठ (ध्वजा महोत्सव सुबह 9 बजे से श्री नागा बाबा ठाकुरबाड़ी से शुरू होगी और श्री श्याम मंदिर बहादुरपुर पहुंचकर संपन्न होगी)
– 25 दिसंबर को ही दिन के 3 बजे से सुंदरकांड पाठ होगा, जिसमें पाठक वाचक मनोज सेन होंगे
