पटना स्कूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन भट्टाचार्या रोड स्थित बंसल टावर में किया गया। रक्तदान शिविर संयोजक हनुमान गोयल ने बताया कि किसी व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता कोई बीमारी या दुर्घटना के कारण होती है। इसकी कमी से व्यक्ति की मृत्यु तक हो सकती है। रक्त की पूर्ति सिर्फ रक्त दान से ही होती है। रक्तदान जीवनदान होता है। रक्तदान से किसी ज़रूरतमंद व्यक्ति की जान बचती है। गोयल ने कहा कि रक्त किसी फैक्ट्री में नही बन सकती है, इसकी पूर्ति सिर्फ रक्तदान से हीं होती है। रक्तदान शिविर का आयोजन माँ ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया। गोयल ने बताया कि इस शिविर में रक्तदान करने हेतु कुल 161 व्यक्ति उपस्थित हुए जिसमे 121 लोगों ने रक्तदान किया। सभी संग्रहित रक्त माँ ब्लड सेंटर को दिया गया। माँ ब्लड सेंटर द्वारा थैलिसीमिया पीड़ित बच्चों एवं गरीबों को निःशुल्क रक्त दिया जाता। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में हनुमान गोयल , अब्बास ठेकेवाला, उमेश कुमार, राजेश श्रीवास्तव , अशोक कुमार गुप्ता, डॉ शशि मोहनका, जूजर जरीवाला , सरोज कुमार , कुशय ठेकेवाला, श्रीबालाजी नेत्रालय एवं माँ ब्लड बैंक के सदस्यगण लगे हुए थे।
पटना स्कूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का किया आयोजन
- undekhilive
- August 17, 2024
- 1:22 pm