पटना। वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क में पटना पुलिस इलेवन बनाम हिन्दुस्तान के बीच रविवार को 3 मैचों की सीरीज का आगाज हुआ। इसमें पटना पुलिस इलेवन की टीम ने हिन्दुस्तान को 95 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ पटना पुलिस इलेवन ने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। हिन्दुस्तान और पटना पुलिस के बीच अगला मुकाबला अगले रविवार यानी 5 फरवरी को वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क में खेला जाएगा।
29 जनवरी को हुए मुकाबले में हिन्दुस्तान के कप्तान अपूर्व वर्मा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। कप्तान व इंस्पेक्टर निहार भूषण के नेतृत्व में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पटना पुलिस इलेवन की टीम ने 14 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर ताबड़तोड़ 174 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हिन्दुस्तान की टीम 11.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 89 रन ही बना सकी। पटना पुलिस इलेवन के अमन को 47 रन और 4 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच दिया गया। कमेंटेटर सुरेश मिश्रा उर्फ पिंकू ने रंजीत पांडे को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए अपनी तरफ से चांदी की मूर्ति पुरस्कार स्वरूप दी। मैच के दौरान सिपला कंपनी के हिमांशु गौतम, राज रसोई के जीएम भास्कर राय, आईएफसी के भरत भूषण और वृंदावन योग समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वृंदावन योग समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार ने मैदान में उपस्थित खिलाड़ियों और दर्शकों को योग का महत्व बताया। उन्होंने इसे दैनिक जीवन में अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि योग करने से व्यक्ति निरोग रह सकता है। उन्होंने कहा कि मीठापुर बस स्टैंड के पास स्थित उनके संस्थान में कोई भी व्यक्ति नि:शुल्क योग सीख सकता है।
संक्षिप्त स्कोर
पटना पुलिस एकादश : 174-1, कुल ओवर 14
रंजीत पांडेय 63, लक्ष्मण 51, अमन 47, आलोक 1/34, चैतन्य 1/20
हिन्दुस्तान मीडिया एकादश- 79-10 (11.1) अभिषेक 28, अपूर्व वर्मा 13, रवींद्र कुमार वर्मा 12, अमन 4/06, अमित 2/29
