पटना। ´पटना मेट्रो का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। मेट्रो के स्टेशनों पर क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी, यह तय हो गया है। पटना जंक्शन से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक बनने वाले 12 स्टेशनों पर 82 एस्केलेटर यानी स्वचालित सीढ़ियां लगेंगी। 47 लिफ्ट भी लगाए जाएंगे। यही नहीं स्टेशनों में प्रवेश और बाहर निकलने के लिए 29 गेट बनाएं जाएंगे।
12 स्टेशनों में 5 बनेगा एलिवेटेड और 7 भूमिगत
फेज-टू में 12 स्टेशनों का निर्माण होना है। मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल और पाटलिपुत्र बस टर्मिनल एलिवेटेड स्टेशन होगा। जबकि पटना जंक्शन, आकाशवाणी, गांधी मैदान, पीएमसीएच, पटना यूनिवर्सिटी, राजेंद्र नगर और मोइनुल हक के मेट्रो स्टेशन भूमिगत होंगे। फेज-टू के तहत 14.564 किमी मेट्रो ट्रैक तैयार होंगे, जिसमें एलिवेटेड ट्रैक 6.638 किमी और भूमिगत ट्रैक 7.926 किमी होगा।
सबसे पहले राजेंद्र नगर से आकाशवाणी के बीच चलेगी मेट्रो
पहले चरण में राजेंद्र नगर से आकाशवाणी के 6 स्टेशनों के बीच मेट्रो चलाने की योजना है। इसी कारण इन स्टेशनों के बीच टनल बोरिंग मशीन से भूमिगत रेलवे ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही स्टेशन के निर्माण को लेकर चयनित एजेंसियों के द्वारा प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
स्टेशन निकास-प्रवेश लिफ्ट एस्केलेटर
पटना जंक्शन 04 07 17
आकाशवाणी 03 04 05
गांधी मैदान 03 03 07
पीएमसीएच 02 03 05
पटना यूनिवर्सिटी 03 04 06
मोइनुल हक 02 03 06
राजेंद्र नगर 02 03 05
जीरो माइल 02 03 05
मलाही पकड़ी 02 04 08
खेमनीचक 02 05 06
भूतनाथ 02 04 06
पाटलिपुत्र बस टर्मिनल 02 04 06
