“श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट” द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि पटना में पहली बार कमिटी तीन दिवसीय ” श्रीकृष्ण महोत्सव” का आयोजन कराने जा रही है। विगत 67 वर्षों से पटना के गाँधी मैदान में रामलीला और रावण वध का आयोजन के उपरान्त यह महसुस हुआ कि वर्तमान संदर्भ में श्रीराम के साथ-साथ श्री कृष्ण की प्रासंगिकता भी अति आवश्यक है, उसी परिपेक्ष्य में “श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट” के अन्तर्गत श्री कृष्ण महोत्सव की बुनियाद रखी गई है जो दिनांक 5 से 7 सितम्बर 23, तक वीरचन्द पटेल स्थित मिलर स्कूल के मैदान में संध्या 4 बजे से शुभारम्भ होगी। कार्यक्रम का विवरण निम्नलिखित है-
दिनांक 5 सितम्बर, 2023, संध्या 4.30 बजे से
शंखनाद, डमरू वादन, बांसुरी वादन द्वारा उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा एवं अन्य अतिथियों के उपस्थिति में नृत्यनाटिका का भाव विभोर रंगारंग कार्यक्रम |
संध्या 6.30 बजे से- तृप्ति शाक्या एवं उनकी मंडली द्वारा कृष्ण भजन
संयोजक मुकेश नंदन ने बताया कि दिनांक 6 सितम्बर, 2023, 3 बजे अपराह्न में भगवान श्री कृष्ण पर प्रख्यात विद्वानों द्वारा परिचर्चा
- आचार्य डा० चन्द्रभूषण मिश्र
डा० विजय सोनकर शास्त्री, पूर्व सांसद (कृष्ण चरित मानस के रचनाकार)
संध्या 5.30 बजे से शंखनाद, डमरू वादन, बांसुरी वादन के साथ महामहिम राज्यपाल एवं अन्य अतिथियों के उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रिंस डांस ग्रुप द्वारा लाइट एवं साउण्ड पर प्रदर्शन - चन्द्रयान का चाँद पर पहुँचने का एक्ट
- कृष्ण जन्म एवं उनके जीवन में घटित लीलालों का एक्ट
बॉलीवुड सिंगर प्रिया मल्लिक द्वारा कृष्ण भजनों का आत्ममुग्ध गायन, कृष्ण जन्मोत्सव तक तदोपरांत 51 किन्नरों द्वारा सोहर गान ।
दिनांक 7 सितम्बर, 2023, संध्या 11.30 बजे से माननीय उप मुख्यमंत्री जी द्वारा एवं अन्य अतिथियों के उपस्थिति में चिर प्रतिक्षित ‘दही हांडी” प्रतियोगिता का शुभारम्भ 12 टीमों द्वारा
सभी टीम ऑनर, जो आरा से फतुहाँ तक के होगें, जो अपने खिलाड़ियो के संग ढोल ताशा, गाजे बाजे के साथ मिलर स्कूल के मैदान में पहुँचकर, पिरामिड बनाकर “दही हांडी’ जो 20 से 25 फीट ऊँची लटकी रहेगी उसे फोड़ेंगे। सबसे कम से कम समय मे पिरामिड बनाकर दही हांडी फोड़ने वाली विजेता टीम को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार जो नगद राशि में देकर सम्मानित किया जायेगा ।
सम्पूर्ण कार्यक्रम 5 वर्ष के बच्चों से लेकर 80 वर्ष तक के बुजुर्गों एवं नौजवानों को प्रेरित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
कार रैली का आयोजन
दिनांक 3 सितम्बर को सुबह 7 बजे से ट्विन टॉवर, गाँधी मैदान के पास से कार रैली का आयोजन ” श्री कृष्ण महोत्सव’ के प्रमोशन के लिए किया जा रहा है। जो टविन टॉवर से आरम्भ होकर, डाक बंगला, बोरिंग रोड, अटल पथ, मैरीन ड्राइव (गंगा पथ) होकर मिलर स्कूल ग्राउण्ड में समापन होगा।
संवाददाता सम्मेलन में श्री कृष्ण महोत्सव के कमल नोपानी, तिलक राज गाँधी, संयोजक मुकेश नंदन, सह-संयोजक राकेश कुमार, धर्मराज केशरी, आशु गुप्ता, सौरभ, मनिष सिन्हा, प्रिंस राजु, प्रिन्स मिश्रा, राजेश बजाज, सोनु अग्रवाल, संजय कुमार गुप्ता, अमित चंद्रा, पुनम राज, पवन कुमार सहित अन्य थे।