पटना। अलग-अलग बीमारियों से बचाव के लिए आईजीआईएमएस हर माह में एक दिन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा। हर माह के अंतिम शनिवार को अलग-अलग विभागों के चिकित्सक लोगों को बीमारियों से बचाव की जानकारी देंगे। बीमारी होने से रोकने के लिए यह पहल की जा रही है। अमेरिका और इंग्लैंड जैसे देशों में प्रिवेंशन पर भी ज्यादा काम होता है। इससे अस्पतालों में मरीजों की संख्या कम रहती है।
शनिवार को आईजीआईएमएस के निदेशक डॉ. बिंदे कुमार की अध्यक्षता में इसके बारे में चर्चा हुई और निर्णय लिया गया। इस पहल से हजारों मरीजों को फायदा होगा। संस्थान के सभागार में इसका आयोजन होगा। इसमें चिकित्सक लोगों की समस्याओं व पूछे गए प्रश्नों का भी जवाब देंगे। कहा कि गांव-गांव में लोगों को बीमारियों से बचाव और स्वस्थ रखने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। शुरुआत शनिवार 28 जनवरी को गैस्ट्रो सर्जरी व गैस्ट्रो मेडिसिन विभाग से होगी। इसके बाद फरवरी में यूरोलॉजी, मार्च में न्यूरोलॉजी-न्यूरो सर्जरी, अप्रैल में हृदय रोग, मई में शिशु रोग, जून में स्त्री व प्रसूति रेाग, जुलाई में सामान्य मेडिसिन, मनोचिकित्सा विभाग, अगस्त में श्वसन व नेत्र रोग, सितंबर में हड्डी और फिजियोथेरेपी, अक्टूबर में कैंसर, नवंबर में नाक-कान, गला तथा दिसंबर में इंडोक्रिनोलज्ञॅजी, डायबिटीज और चर्म रोग से संबंधित कार्यक्रम आयोजित होंगे। बता दें कि आईजीआईएमएस में पूरे बिहार से मरीज आते हैं। इस पहल से पूरे बिहार के लोग डॉक्टरों से सवाल कर सकेंगे।