पटना। पतंजलि योग समिति, बिहार के संरक्षक गणेश खेतरीवाल द्वारा पतंजलि वेलनेस सेंटर के सौजन्य से शक्तिधाम में सोमवार 24 जुलाई से पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा। गणेश खेतरीवाल ने कहा कि योग एवं प्राणायाम के नियमित अभ्यास से शरीर को पूर्णतः स्वस्थ रखा जा सकता है। साथ हीं योग शरीर, मन एवं आत्मा को भी नियंत्रित करने में मदद करता है।
स्वामी रामदेव के शिष्य बताएंगे रोगों को ठीक करने के उपचार
खेतरीवाल ने बताया कि इस योग शिविर में जोड़ों के दर्द, मधुमेह, हृदय रोग, मोटापा, पाचनतंत्र रोग आदि सुधार का प्रशिक्षण योगऋषि रामदेव के कृपापात्र वरिष्ठ योग गुरु अजित कुमार द्वारा दिया जाएगा। प्रशिक्षण बैंक रोड स्थित शक्तिधाम में प्रातः 6 बजे से 7:30 बजे तक दिया जाएग