पारा मेडिकल सेकेंड राउंड का नामांकन अब 13 से होगा

पटना। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने पारा मेडिकल में दाखिले के लिए आयोजित दूसरे चरण की काउंसिलिंग फिर रद्द कर दी है। नौ से 14 नवंबर तक चलने वाली नामांकन प्रक्रिया रद्द कर नयी तिथि जारी की है।
इससे पहले 19 से 22 अक्टूबर तक चलने वाली नामांकन प्रक्रिया को बीसीईसीईबी ने रद्द कर नयी नौ से 14 नवंबर तक दाखिले की अधिसूचना जारी की थी। अब दूसरे चरण के तहत नामांकन 13 से 18 नवंबर के बीच होगा। वहीं, सीट आवंटन लेटर 10 नवंबर को जारी होगा।
आवंटन लेटर 10 से 18 नवंबर तक डाउनलोड कर सकते हैं। डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (डीसीईसीई) 2022 के आधार पर सरकारी व निजी पारा मेडिकल (इंटर) व पारा मेडिकल (मैट्रिक स्तरीय) कोर्स में एडमिशन होगा। ड्रेसर के 690, एएनएम के लिए सरकारी कॉलेजों में 4255 व प्राइवेट में एएनएम के 2917 सीटें हैं। वहीं, जीएनएम के लिए सरकारी में 1538 सीट व निजी में जीएनएम के 1906 सीटें हैं। वहीं, पारा मेडिकल के अलग-अलग कोर्स में सरकारी में 2795 सीट हैं।

मॉपअप राउंड की विलिंगनेस प्रक्रिया रद्द
पटना। बीसीईसीईबी ने इंजीनियरिंग कॉलेजों में लेटरल एंट्री के तहत नामांकन के लिए मॉपअप राउंड की विलिंगनेस प्रक्रिया रद्द कर दी है। बीसीईसीईबी ने 21 से 31 अक्टूबर तक हुई ऑनलाइन विलिंगनेस प्रक्रिया रद्द कर नयी तिथि जारी की है। राज्य के सरकारी व निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों के बीटेक कोर्स के द्वितीय वर्ष में नामांकन के लिए मॉपअप राउंड के तहत अब विलिंगनेस आठ से 13 नवंबर तक करवा सकते हैं। एडमिशन के लिए ऑफलाइन काउंसिलिंग 17 नवंबर से शुरू हो जायेगी। पर्षद ने सीटों का विवरण वेबसाइट पर जारी कर दिया है।

एमटेक में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
पटना। बीसीईसीईबी ने एमटेक में नामांकन के लिए पंजीयन तिथि जारी कर दी है। एमटेक में नामांकन के लिए छात्र आठ से 14 नवंबर रात 10 बजे तक पंजीयन करवा सकते हैं। फॉर्म की त्रुटि में 15 नवंबर तक सुधार कर सकते हैं। रैंक लिस्ट 17 नवंबर को जारी कर दी जाएगी। इसके बाद 20 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।

 

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?