समग्र हिंदुस्तानी संगीत जगत में दुख का माहौल – नही रहे हिंदुस्तान के वरीय ग़ज़ल गायक श्री पंकज उदास

एंटरटेनमेंट जगत से बुरी खबर सामने आई है. लेजेंडरी सिंगर पंकज उधास का निधन हो गया है. 72 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. पंकज की बेटी नायाब उधास ने सिंगर की मौत की खबर शेयर की है. पोस्ट में उन्होंने लिखा- बहुत दुख के साथ हमें ये आपको बताना पड़ रहा है कि पद्मश्री पंकज उधास का 26 फरवरी 2024 को निधन हो गया है. वो लंबे समय से बीमार थे. वो उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. 10 दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुए थे. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा.


पंकज उधास के पीआर ने बताया कि सिंगर का निधन 26 फरवरी की सुबह करीबन 11 बजे ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ था. लंबे समय से वो बीमार थे. बीते कई दिनों से उन पंकज उधास के पीआर ने बताया कि सिंगर का निधन 26 फरवरी की सुबह करीबन 11 बजे ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ था. लंबे समय से वो बीमार थे.


17 मई 1951 को उनका जन्म गुजरात के जेतपुर में हुआ था. वो अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे थे.जब वो सिर्फ पांच साल के थे तब से ही सिंगिंग में उनकी दिलचस्पी पैदा हुई थी. बड़े भाई की मदद से उन्होंने स्टेज पर परफॉर्म करना शुरू किया और फिर वो अपनी आवाज से लोगों के दिलो-ओ-दिमाग पर छाते चले गए.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर पंकज उधास के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी हैं. पीएम मोदी ने लिखा, “पंकज उधास जी के निधन पर हम शोक व्यक्त करते हैं. उनकी गायकी में भावनाएं व्यक्ती होती थीं और उनकी गजलें सीधा आत्मा को छूती थीं.” उन्होंने पंकज उधास के परिवार के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की हैं.

पंकज उधास को याद करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने भी एक पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, “पंकज उधास जी ने अपनी मधुर आवाज से कई पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध किया. उनकी गजलों और गीतों ने हर उम्र और वर्ग के लोगों के दिलों को छुआ. आज उनके चले जाने से संगीत की दुनिया में एक बड़ी रिक्तता आई है, जिसे लम्बे समय तक भर पाना मुश्किल है. वे अपने गीतों और गजलों के माध्यम से हमेशा हमारे बीच रहेंगे.”

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?