पटना। आईजीआईएमएस के पूर्व निदेशक और महावीर वात्सल्य अस्पताल के निर्वर्तमान निदेशक डॉ. एन आर बिश्वास श्री बालाजी विद्यापीठ पांडिचेरी के कुलपति नियुक्त किये गये हैं। पहली फरवरी से वे अपना कार्यभार संभाल लेंगे। डॉ. निहार रंजन विश्वास (एनआर विश्वास) ने महावीर वात्सल्य अस्पताल के निदेशक का प्रभार अपर निदेशक और पूर्व आईएएस अधिकारी रामबहादुर राम बहादुर यादव को सौंप दिया। महावीर वात्सल्य अस्पताल में इस अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने नयी जिम्मेवारी मिलने पर डॉ. निहार को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने आईजीआईएमएस और महावीर वात्सल्य अस्पताल के निदेशक के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आगे भी वे अपने कर्तव्यों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करेंगे।
पटना उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश और महावीर वात्सल्य अस्पताल के शासी निकाय के अध्यक्ष जस्टिस पीके सिन्हा ने कहा कि डॉ. बिश्वास की योग्यता का लाभ अब श्री बालाजी विद्यापीठ को मिलेगा। महावीर वात्सल्य अस्पताल के अपर निदेशक और पूर्व आईएएस अधिकारी रामबहादुर यादव ने गुलदस्ता भेंटकर डॉ. बिश्वास का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि डॉ. एन आर बिश्वास ने साढ़े आठ वर्षों तक बिहार में अपनी सेवाएं दी। इस अवधि में उन्होंने आईजीआईएमएस और महावीर वात्सल्य अस्पताल में उल्लेखनीय कार्य किए। महावीर वात्सल्य अस्पताल के शासी निकाय के सदस्य और जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. निगम प्रकाश ने इस अवसर पर कहा कि डॉ. विश्वास ने आईजीआईएमएस को ऊंचाइयों पर पहुंचाया। रिटायर्ड जिला जज पीके वर्मा और शंभूनाथ सिंह ने भी शुभकामनाएं दीं। डॉ. एनआर बिश्वास ने कहा कि महावीर वात्सल्य समेत महावीर मंदिर द्वारा संचालित अस्पतालों में सेवा भावना से कार्य किया जा रहा है। इसी सेवा भावना से प्रेरित होकर वे यहां आए थे। कुलपति की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी मिलने पर वे यहां से जा रहे हैं। आगे जब भी मौका मिलेगा, वे महावीर अस्पताल को अपनी सेवाएं देने को तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने शॉल भेंटकर सम्मानित किया। जस्टिस पीके सिन्हा ने उन्हें विराट रामायण मंदिर का चित्र भेंट किया। इस अवसर पर डॉ. बिनय रंजन, डॉ. प्रभात, डॉ. चंदन, डॉ. डीके रमण, डॉ. ओम पूर्वे, डॉ. अभिषेक, डॉ. केशव आदि मौजूद रहे।