अब पटना में ही लग जाएगी कृत्रिम आंख, पढ़िये कहां और कैसे मिलेगी सुविधा

पटना। राधादेवी मोहनका चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से संचालित श्री बालाजी नेत्रालय में भी कृत्रिम आंख लगाने की सुविधा प्रारंभ की गई है। यह गरीब मरीजों को निःशुल्क या बहुत ही मामूली शुल्क पर मिलेगी।

श्री बालाजी नेत्रालय के निदेशक प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शशि मोहनका ने बताया कि इसके लिए हैदराबाद में प्रशिक्षित विशेषज्ञ डॉ. सैद्धार्थ बनर्जी महीने में एक बार अपनी सेवाएं श्री बालाजी नेत्रालय में देंगे। डॉ. मोहनका ने बताया कि डॉ. बनर्जी द्वारा यहां पर चिकनाई कृत्रिम आंख, खोखली कृत्रिम आंख और कम दृष्टि सहायता प्रबंधन सहित अन्य कई सुविधाएं मिलेंगी। यह सुविधा उपलब्ध होने पर मरीजों को इसके लिए पटना के बाहर नही जाना पड़ेगा। इससे मरीजों एवं परिजनों को कम खर्च में अधिक सुविधाएं मिलेंगी।

मौके पर ट्रस्ट के साचिव एमपी जैन ने कहा कि ट्रस्ट आंख के मरीजों को कम से कम दर पर अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए प्रयासरत है। कोषाध्यक्ष बिनोद अग्रवाल ने बताया कि अति गरीब मरीजों के आंखों के मोतियाबिंद की सर्जरी भी यहां निःशुल्क की जाती है। अब तक चार हजार से अधिक लोग नि:शुल्क ऑपरेशन का लाभ उठा चुके हैं।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?