नेक पहल…नारायण रेकी सत्संग परिवार ने सब्जी विक्रेताओं में बांटा छाता

पटना। भीषण गर्मी को देखते हुए नारायण रेकी सत्संग परिवार के पटना हेड अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक सामाजिक पहल के तहत गरीब और जरूरतमंद लोगों को करीब 200 से अधिक छाता वितरित किया गया। पटना के मीठापुर सब्जी मंडी एवं आसपास के इलाके में इस कार्य को सपंन्न किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य तपती धूप में मेहनत करने वाले छोटे सब्जी विक्रेता, ठेले वालों और अन्य जरूरतमंदों को राहत प्रदान करना है।

इस अवसर पर अरविंद कुमार ने कहा कि नारायण रेकी सत्संग परिवार का यह प्रयास है कि समाज के हर जरूरतमंद व्यक्ति तक सहायता पहुंचे। यह छोटा सा कदम उन लोगों की मदद करेगा जो तेज धूप में अपनी आजीविका कमाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मौके पर एमपी जैन ने बताया कि नारायण रेकी सत्संग परिवार की संस्थापिका राज दीदी का कहना है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। भगवान ने हमें मानव में जन्म दिया है तो अधिक से अधिक जरूरतमंदों की सेवा करनी चाहिए।

सुगादेवी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित राज अकेला ने कहा कि नारायण रेकी परिवार की यह बहुत ही अच्छी पहल पटना हेड अरविंद कुमार की ओर से की गई है। मौके पर प्रभु आहार सेवा समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि नारायण रेकी संस्थान समय-समय पर विभिन्न सामाजिक गतिविधियों का आयोजन करता रहा है और आगे भी जरूरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर रहेगा। संस्थान के अन्य सदस्यों ने भी इस पहल में बढ़-चढ़कर भाग लिया और जरूरतमंदों को छाता वितरित किया। इस कार्य की स्थानीय लोगों और लाभार्थियों ने सराहना की और इसे एक उत्कृष्ट समाजसेवा बताया। इस वितरण में राकेश कुमार, अमित राज, मीठापुर जैन समाज के अध्यक्ष बिजय जैन, नरेन्द्र जैन और अमन जैन सहित अन्य लोगों में भागीदारी निभाई।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?