एजेंसी। साउथ सुपर स्टार प्रभाष और कृति सैनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष के साथ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। अब राजस्थान के सालासर बालाजी के नितिन पुजारी ने हनुमान जी के गलत चित्रण और रामायण के पात्रों का कथित इस्लामीकरण करने का आरोप लगाया और फिल्म की तीखी आलोचना की है। नितिन पुजारी ने कहा कि फिल्म में हनुमान जी को माता सीता के सामने एक सम्मानजनक और श्रद्धापूर्ण तरीके से दिखाया जाना चाहिए।
उन्होंने झुककर और छाती पर हाथ रखकर इस्लामी तरीके से प्रणाम करने वाले हनुमान जी के चित्रण पर कड़ी आपत्ति जताई। पुजारी के अनुसार नमस्कार करने का सनातनी तरीका हाथ जोड़कर है। उन्होंने कहा कि जब एक फिल्म निर्माता की टीम में पूरी तरह से इस्लामिक कर्मचारी होते हैं, तो यह उन दृश्यों और चित्रणों को जन्म दे सकता है जो पारंपरिक मान्यताओं और प्रथाओं से विचलित होते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि रामायण और महाभारत जैसे हिंदू महाकाव्यों के पात्रों को शास्त्रों के अनुसार चित्रित किया जाना चाहिए और योग्य कलाकारों को सौंपा जाना चाहिए, जिनके पास इन आंकड़ों के सांस्कृतिक महत्व की गहरी समझ और सम्मान हो।
उन्होंने कहा कि श्री वाल्मीकि रामायण में लिखा है
“वृक्षमूले निरान्दो राक्षसीभिः परीवृताम् ।
निभृतः प्रणलः प्रहः सोऽभिगम्याभिवाद्य च ॥ 4॥
इसका भाव है- सीताजी आनाशून्य हो वृक्ष के नीचे राक्षसियों से घिरी बैठी थीं। हनुमानजी ने शांत और विनीतभाव से सामने जाकर उन्हें प्रणाम किया और चुपचाप खड़े हो गये ॥ 4॥”
नितिन पुजारी ने एक अन्य मुद्दे पर भी प्रकाश डाला, जिसमें एक अभिनेत्री की कास्टिंग की ओर इशारा किया गया है, जो एक फिल्म में माता सीता जी की भूमिका निभाती है। वहीं दूसरी फिल्म में बिकनी में नृत्य करती हुई दिखाई देती है। उन्होंने इस तरह के विरोधाभासी चित्रण पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने अपनी आपत्ति के साथ फिल्म के बहिष्कार का आह्वान किया है।