नीति आयोग द्वारा अनुशंसित एवं प्रदत्त वित्तीय सहयोग से संचालित स्टार्टअप ‘सेवामो ‘ द्वारा एनआईटी घाट पटना पर गंगा क्लीन अप कैंपेन

पटना 7 अगस्त नीति आयोग द्वारा अनुशंसित एवं प्रदत्त वित्तीय सहयोग से संचालित स्टार्टअप ‘सेवामो’ द्वारा एनआईटी घाट पटना पर गंगा क्लीन अप कंपेन के अवसर पर बोलते हुए सेवामो प्रमुख श्रीमती निष्का रंजन ने कहा कि जिस तरह से भारत जलवायु संकट की चुनौतियों का सामना कर रहा है,नदियों का संरक्षण ,पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी का संतुलन साधने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकता है ।जीवनदायिनी गंगा भारत की भारत की जीवनरेखा तो है ही ,वह इस देश की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत भी है।इसीलिए जागरूकता अभियान का शुभारंभ यहाँ से किया गया है।उन्होंने कहा कि सेवामो ने मुंबई एवं अलीबाग़ में बीच क्लीनिंग के मुहिम को अत्यंत संगठित रूप से संचालित किया है।आम लोगों को सुविधाएँ प्रदान करने के क्षेत्र में कार्यरत यह स्टार्टअप अपने राष्ट्रीय एवं सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग है।

इस अवसर पर एनआईटी घाट एवं गंगा तट की सफ़ाई ,स्वक्षता शपथ पत्र ,इस अभियान की संगीतमय प्रस्तुति के साथ एक चलंत कार्यशाला भी आयोजित किया गया,जिसे ई राजेंद्र कुमार एवं श्रीमती रागिनी रंजन ने संबोधित किया।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?