निःशुल्क दाँत एवं मुँह रोग जाँच शिविर आयोजित

स्नेही इंटरनेशनल, द्वारा रेड क्रॉस भवन, पटना में निःशुल्क दाँत एवं मुँह रोग जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दंत विशेषज्ञ डॉ श्रीराम साह, पूर्व विभागाध्यक्ष, पीएमसीएच, डॉ निशि कुमार, डॉ निखिल द्वारा करीब 110 लोगों का निःशुल्क दाँत एवं मुँह रोग का जाँच किया गया। इस शिविर को सफल बनाने में राष्ट्रीय अध्यक्ष स्नेही, एच एन प्रसाद जी का विशेष योगदान रहा। साथ ही उपाध्यक्ष हरदेव प्रसाद, पटना चैप्टर के अध्यक्ष रामनाथ गुप्ता, सचिव राजेश कुमार, स्नेही राजीव कुमार राज, सुरेंद्र प्रसाद, संजीव कुमार, रामचंद्र साहू आदि ने शिविर में शामिल होकर अपना योगदान दिए।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment