आज रोटरी चाणक्य द्वारा रोटरी वर्ष 2025 -26 के लिए नवनिर्वाचित गवर्नर रोटेरियन नम्रता को सम्मानित करने का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से करते हुए अध्यक्ष रोटेरियन मोनी त्रिपाठी ने आगत अतिथियों एवं विभिन्न क्लबों के पदाधिकारियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बिहार विधान परिषद के सभापति माननीय श्री देवेश चंद्र ठाकुर एवं बिहार सरकार में मंत्री माननीय श्रीमती लेसी सिंह भी उपस्थित थीं। श्री देवेश सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में रोटरी चाणक्य द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की एवं कहा कि नम्रता जी एक सशक्त एवं जुझारू महिला है, आशा है कि उनके नेतृत्व में रोटरी और अधिक तरक्की करेगा।
माननीय मंत्री लेसी सिंह ने भी नम्रता जी को अपनी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मौके पर पटना नगर निगम के आयुक्त श्री अनिमेष पाराशर ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर नम्रता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। नवनिर्वाचित गवर्नर नम्रता ने रोटरी चाणक्य के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि रोटरी चाणक्य मेरा परिवार है जिसके सभी सदस्यों के सहयोग से ही आज मैंने इस पद को प्राप्त किया है। नम्रता ने बताया कि मैं अपने कार्यकाल में मानव सेवा हेतु कार्यक्रमों को प्राथमिकता दूंगी ताकि जरूरतमंद एवं असहाय लोगों की अधिक से अधिक मदद की जा सके। मौके पर नम्रता ने वृद्धाश्रम बनाए जाने की भी घोषणा की, जिससे कि वृद्ध एवं लाचार लोगों का जीवन सुखमय ढंग से व्यतीत हो सके। नम्रता ने
उपस्थित सभी अतिथियों, सदस्यों तथा विभिन्न क्लब के पदाधिकारियों को सम्मान करने के लिए धन्यवाद दिया।
सभा का संचालन पूर्व गवर्नर विवेक कुमार द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन सचिव ललित दलानिया द्वारा दिया गया। एम पी जैन ने बताया कि कार्यक्रम में रोटेरियन ईशान जैन, अश्वनी गुप्ता, अर्चना जैन, आनंद त्रिपाठी, सुनील सराफ, अभिषेक अपूर्व, डॉ मनोज, आशीष अग्रवाल, आलोक स्वरूप, डॉक्टर संजीव, राखी शर्मा, डॉ सुनील कुमार सिंह, राहुल कारीवाल, विशाल टेकरीवाल सहित अनेकों सदस्य एव पटनाके विभिन्न क्लबों के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।