पटना। बिहार सरकार ने 17 वरिष्ठ आईपीएस अफसरों को नये साल में नई जिम्मेदारियां दी है। इनमें महानिदेशक (ट्रेनिंग) आलोक राज को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का डीजी बनाया गया है। वहीं डीजी प्रीता वर्मा को डीजी (ट्रेनिंग), निगरानी एडीजी सुनील कुमार झा को एडीजी तकनीकी सेवाएं एवं वितंतु, पुलिस मुख्यालय में पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे एडीजी सुधांशु कुमार को एडीजी (यातायात), मद्यनिषेध आईजी अमृत राज को प्रोन्नति प्रदान करते हुए एडीजी (मद्यनिषेध), मगध (गया) क्षेत्र के आईजी एमआर नायक को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस का एडीजी और गृह विभाग (विशेष शाखा) की विशेष सचिव केएस अनुपम को एडीजी के पद पर प्रोन्नति देते हुए इसी पद को उत्क्रमित कर दिया गया है।
वहीं सारण क्षेत्र के डीआईजी पी. कन्नन को सीआईडी में आईजी, राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो डीआईजी नवल किशोर सिंह को आधुनिकीकरण में आईजी, राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के डीआईजी राजीव रंजन को प्रोन्नति देते हुए नागरिक सुरक्षा में आईजी, मुजफ्फरपुर स्थित बीसैप (उत्तरी मंडल) के डीआईजी दलजीत सिंह को सीआईडी (डकैती निरोध) में डीआईजी, बेगूसराय डीआईजी सत्यवीर सिंह को एटीएस का डीआईजी, मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंत कांत को बीसैप (केंद्रीय मंडल) का डीआईजी, गया की एसएसपी हरप्रीत कौर को डीआईजी (विशेष शाखा), बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह को पटना में सहायक पुलिस महानिरीक्षक (निरीक्षण), सीआईडी के एसपी (ई) मो. अब्दुल्लाह को राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी का डीआईजी सह उप-निदेशक और जमुई स्थित बीसैप-11 के समादेष्टा बिनोद कुमार-2 को होमगार्ड में डीआईजी बनाया गया है। इसके अलावा एडीजी (प्रशिक्षण) अनिल किशोर यादव को नागरिक सुरक्षा एडीजी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है।
10 आईएएस को भी मिली खास जिम्मेदारी
विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह को राजस्व पर्षद का अध्यक्ष सह सदस्य का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। राजस्व पर्षद की अध्यक्ष वंदना किनी को बिहार राज्य योजना पर्षद का मुख्य परामर्शी बनाया गया है। ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस को पीएचईडी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसका पदभार संभाल रहे सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव को मुक्त कर दिया गया है। वे गृह विभाग के सचिव बने रहेंगे और जेल (आईजी) के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। बता दें कि पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह को कम्फेड के एमडी का अतिरिक्त प्रभार, भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशक जय सिंह को सचिव रैंक में प्रोन्नति मिलने पर उन्हें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का सचिव, स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव संजय कुमार सिंह को स्वास्थ्य विभाग का सचिव (अतिरिक्त प्रभार राज्य स्वास्थ्य समिति के निदेशक), छात्र एवं युवा कल्याण निदेशक विनोद सिंह गुंजियाल को लघु जल संसाधन का सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग के विशेष सचिव मो. सोहैल को सचिव रैंक में प्रोन्नति के बाद इसी विभाग का सचिव, सहयोग समितियों के निबंधक बैद्यनाथ यादव की प्रोन्नति सचिव रैंक में होने के बाद उन्हें शिक्षा विभाग का सचिव (अतिरिक्त प्रभार राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद) और कृषि विभाग के उद्यान निदेशक नंद किशोर को सहकारिता विभाग का विशेष सचिव (प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण, पटना का अतिरिक्त प्रभार) बनाया गया है।
