न्यू पटना क्लब में वार्षिक लॉन टेनिस टूर्नामेंट संपन्न हुआ। यह टूर्नामेंट में 8 साल के बच्चों सहित 60 साल के लोगों के बीच अलग अलग एज ग्रुप में किया गया। टूर्नामेंट लड़कों एवं लड़कियों के बीच अलग ग्रुप में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में अभिभावकगण भी मौजूद थे। प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिस्कोमान के उपाध्यक्ष गोपाल गिरी, क्लब के संयुक्त सचिव रोहित सिंह, एवं कोषाध्यक्ष राम लाल खेतान द्वारा किया गया। संयुक्त सचिव रोहित सिंह ने बताया कि आने वाले समय में इंटर क्लब लॉन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा जिसमें ट्रॉफी के अलावा प्राइज मनी भी दिया जाएगा । इस टूर्नामेंट में पटना के सभी खिलाड़ी भाग ले सकेंगे और ये विभिन्न वर्गों में पुरुष और महिलाओं के लिए होगा । सिंह ने बताया कि न्यू पटना क्लब में लॉन टेनिस के अलावा बिलियर्ड , स्नूकर और तैराकी की भी सुविधा है । हाल ही में एक शानदार जिम भी बनाया गया है ।