नवशक्ति निकेतन अपनी 50वीं वर्षगांठ को स्वर्ण जयंती के रूप में मनाएगी

सामाजिक सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्था नवशक्ति निकेतन ने अपनी 50वीं वर्षगांठ को स्वर्ण जयंती के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। आज उसका शुभारंभ नव शक्ति पार्क में वृक्ष लगाने के साथ हुआ वृक्षारोपण श्रीमती प्रतिमा दास विधायिका द्वारा आज सावन की आखिरी सोमवारी को बेल का वृक्ष लगाकर किया. इस अवसर पर नव शक्ति निकेतन के अध्यक्ष श्री रमाशंकर प्रसाद, महासचिव कमलनयन श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष -सह-क्रिडा सचिव एहसान अली अशरफ, बीके दास, शरीफ अहमद रंगरेज, मनोज कुमार मिश्रा, बबन प्रसाद वर्मा, सुनिल कुमार, जीशान अहमद, फैजान अली, नरेश पासवान, राजा बाबू, खिरोज गोस्वामी, आशीष चौहान, शुभम यादव, रणवीर ठाकुर, चिराग राज, रामप्रवेश पासवान आदि उपस्थित थे। स्वर्ण जयंती वर्ष में संस्था के द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?