नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) विभिन्न परीक्षाओं के लिए करेगी यह बदलाव

पटना। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) अब आगामी परीक्षाओं का वार्षिक शेड्यूल जारी करेगी। कॉमन एंट्रेंस यूनिवर्सिटी टेस्ट (सीयूईटी) में आई तकनीकी समस्याओं से सबक लेते हुए एनटीए प्रवेश परीक्षाओं का सालाना शेड्यूल तैयार करने में जुट गई है। नीट, जेईई मेन, सीयूईटी समेत सभी प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल इस तरह से बनाया जाएगा कि उनकी तिथि आपस में नहीं टकराएगी।

परीक्षाओं का वार्षिक शेड्यूल जारी करेगा
परीक्षाओं की तिथियों के टकराने छात्र- छात्राओं को काफी परेशानी होती है। एक परीक्षा देने के लिए दूसरी छोड़नी पड़ती है। या काफी भागमभाग हो जाती है। पहले से वार्षिक शेड्यूल मिल जाने से छात्रों को भी तैयारी में आसानी होगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के चेयरमैन प्रो. एम जगदीश कुमार ने बताया कि एनटीए ने प्रवेश परीक्षाओं के बेहत तरीके से आयोजन के लिए दो विशेषज्ञ कमेटी गठित की है। जानकारी के अनुसार एक कमेटी विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा सीयूईटी, मेडिकल प्रवेश नीट और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन व अन्य प्रवेश परीक्षाओं का वार्षिक शेड्यूल तैयार करेगी। यह कमेटी सुनिश्चित करेगी कि कोई प्रवेश परीक्षा एक दूसरे से न टकराए। दूसरी कमेटी एग्जाम सेंटर के इंफ्रास्ट्रक्चर को देखेगी ताकि परीक्षा में कोई तकनीकी दिक्कत न आए।
कमेटियों में आईआईटी व केंद्रीय विश्वविद्यालयों के एक्सपर्ट्स और गेट जैसी परीक्षाओं के आयोजन का अनुभव रखने वाले विशेषज्ञों को रखा गया जाएगा। गौरतलब है कि सीयूईटी यूजी का पहला संस्करण जुलाई और अगस्त के बीच आयोजित हुआ। इसमें कई बार तकनीकी गड़बड़ियां सामने आईं और कई मौकों पर एनटीए को परीक्षा स्थगित करने के लिए मजबूर होना पड़ा। अन्य प्रवेश परीक्षाओं के साथ टकराव से बचने के लिए एजेंसी को कुछ परीक्षाओं को रिशेड्यूल भी करना पड़ा। सीयूईटी के दौरान कुछ केंद्रों पर तकनीकी खराबी देखी। इसलिए एक कमेटी देश भर में परीक्षा केंद्रों का एक मजबूत तंत्र विकसित करने की संभावना पर फोकस करेगी ताकि भविष्य में परीक्षाएं निर्बाध ढंग से आयोजित की जा सके।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?