नाला रोड स्थित राधादेवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री बालाजी नेत्रालय में दो अत्यधुनिक आँख जांच मशीन का उद्घाटन अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष शिव कुमार लोहिया एवं बिहार मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष युगल किशोर अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। लोहिया ने कहा कि नर सेवा हीं नारायण सेवा है। डॉ मोहनका द्वारा इस मशीन से गरीब मरीजो का निःशुल्क इलाज भी किया जाएगा। मौके पर बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष युगल किशोर अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। मौके पर अतिथियों का स्वागत करते हुए ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ शशि मोहनका ने बताया कि आंख के मरीजों के उच्च गुणवत्तापूर्ण इलाज के लिए ट्रस्ट द्वारा बी-स्कैन एवं सी टी-1पी
दोनों मशीन मंगाई गयी है।
डॉ मोहनका ने बताया कि पहले मशीन से आंख में हुए रेटिना डिटैचमेंट एवं हैमरेज का पता चलेगा और उसका दृष्टि पर कितना असर हुआ है। दूसरे मशीन से आंख के प्रेसर की जानकारी मिलेगी। इससे काला मोतियाबिंद (ग्लूकोमा) के ईलाज में सहुलियत होगी। मौके पर ट्रस्ट के सचिव एम पी जैन ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक माह के चौथे रविवार को मरीजों के आंखों का निःशुल्क ईलाज एवं मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी किया जाता है। मौके पर बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पी के अग्रवाल, बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष अमर अग्रवाल, महावीर अग्रवाल, हनुमान गोयल, विनोद अग्रवाल, राधेश्याम बंसल, अरुण रुंगटा, बिनोद थिरानी, ओ पी टिबरेवाल, रघुबीर गुप्ता सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।