एमवी गंगा विहार जन्मदिन और छोटी पार्टियों के लिए तैयार, उठाइये गंगा की लहरों पर लुत्फ…ये मिलेंगी सुविधाएं

पटना। एमवी गंगा विहार राजधानीवासियों को सेवा देने के लिए तैयार है। जन्मदिन और छोटी पार्टियां पटनावासी अब गंगा की लहरों पर सैर करते हुए कर सकते हैं। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम का जहाज एमवी गंगा विहार लंबे इंतजार के बाद एनआईटी घाट पहुंच चुका है। 2016 में तकनीकी खराबी के कारण जहाज को बंद कर दिया गया था। कई बार कोशिश की गई लेकिन इसकी मरम्मत नहीं हो सकी थी। अब कोलकाता में मरम्मत और सौंदर्यीकरण कर जहाज पटना पहुंच चुका है। इसे अगले सप्ताह से चलाने की तैयारी है।

बीएसटीडीसी के एक अधिकारी ने बताया कि गंगा विहार में एक साथ 100 लोग गंगा की लहरों पर सैर कर सकेंगे। यहां लोग जायकेदार व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि जहाज की पहली मंजिल पर रेस्टोरेंट की सुविधा मिलेगी। इसमें 48 लोग बैठ सकेंगे। वहीं दूसरी मंजिल पर पर्यटक खड़े होकर गंगा का दीदार कर सकेंगे। बताया कि जहाज को 15 वर्षों के लिए संध्या सम्राट कंस्ट्रक्शन एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी को दिया गया है।

जहाज का परिचालन एक एजेंसी के माध्यम से होगा। एजेंसी के एमडी मधुकर ने बताया कि जहाज का उद्घाटन 14 जनवरी के बाद होने की संभावना है। इस पर पर्यटक डेढ़ से दो घंटे तक घूमने का आनंद उठा सकेंगे। जहाज पर लोग एनआईटी घाट से सवार हो सकेंगे। यह दीघा घाट होते गुरुद्वारा के पास तक जाएगा और वापस एनआईटी घाट आएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही किराये से जुड़ी जानकारी दी जाएगी और इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?