मुफ्त मधुमेह एवं थायराइड जांच शिविर

डॉ सुभाष कुमार डाइवेसिटी केयर ट्रस्ट द्वारा आज निःशुल्क मधुमेह एवं थायराइड जांच शिविर का आयोजन, मधुमेह एवं मोटापा रोग चिकित्सा केंद्र , राम कुँज अपार्टमेंट , पूर्वी बोरिंग कैनाल रोड में कराया गया। जांच का आयोजन प्रसिद्ध मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुभाष कुमार के नेतृत्व में किया गया। इस निःशुल्क जांच शिविर में ब्लड शुगर जांच एवं थायराइड जांच विशेषज्ञों द्वारा किया गया। मौके पर 100 से अधिक लोगों के ब्लड शुगर की जांच की गई जिसमे से 30 से अधिक व्यक्तियों का ब्लड शुगर बढ़ा हुआ मिला। इनमे 12 लोगों को पहली बार पता चला की उन्हें मधुमेह की बिमारी है। मौके पर 70 लोगों की एवं थायराइड की जांच की गयी। इनमे से 20 लोगों का एवं थायराइड बढ़ा हुआ पाया गया। जांच में मधुमेह के कारण कुछ में नर्व की समस्या पाई गयी। इस शिविर में सभी जांच जीतेन्द्र एवं अन्य द्वारा किया गया। डॉ कुमार ने बताया की थायराइड बढ़ने से गले में सूजन हो जाती है तथा अन्य बहुत तरह की परेशानी होती है. यह बीमारी आयोडीन की कमी से भी होता है. मौके पर डा सुभाष कुमार ने कहा की यूं तो डायबिटीज आज एक आम बीमारी है लेकिन फिर भी लोग इसके बारे में बहुत कम ही जागरूक है। डायबिटीज के कारण कई और गंभीर बीमारियां होने की आशंका बनी रहती है। डायबिटीज बीमारी की पहचान का सबसे आसान तरीका है रक्त जांच करना। डा कुमार ने बताया की डायबिटीज होने के लक्षण हैं अधिक प्यास या भूख लगना, अचानक वज़न का घट जाना,के लगातार कमजोरी और थकावट महसूस करना, घाव भरने में ज्यादा वक़्त लगना, बार-बार पेशाब होना, चीजों का धुंधला नज़र आना, त्वचा में संक्रमण होना और खुजली होना। डा कुमार ने कहा की उचित खानपान तथा शारीरिक व्यायाम द्वारा टाइप २ मधुमेह को 80 % तक रोका जा सकता है. इस अवसर पर प्रसिद्ध डाइटीशियन डा सुमिता कुमारी ने सभी को बताया की मधुमेह को नियंत्रित रखने के लिए खूब पानी पीएं तथा सेब, अंजीर, जामुन, काली बेरी, कीवी फल, खट्टे फल, सोया, अंकुरित फलियां, रोटी,मट्ठा, दही, इत्यादि.खाना चाहिये। मौके पर बिहार प्रादेशिक अग्रवाल महिला सम्मलेन की अध्यक्ष डॉ गीता जैन, सहित अन्य उपस्थित थे।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?