पटना। शक्तिधाम सेवा न्यास की ओर से बैंक रोड स्थित शक्तिधाम मंदिर में श्री राणीसती दादीजी का झूलनोत्सव सिंधारा एवं सावन तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य संस्थापक अमर अग्रवाल ने बताया कि दादीजी की सेवा में विशेष शृंगार किया गया। मेहंदी लगाई गयी तथा पूरे मंदिर को बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाया गया। छप्पन भोग लगाया गया जो सभी के मन को मोह रहा था। यहां सैकड़ों महिलाएं राजस्थानी वेशभूषा में सज-धज कर लाल-पीली साड़ी, चुनरी ओढ़े श्री दादीजी को झूलन झुलाते हुए गीत गा रही थी-
ओ झूला झूले दादी मां- झुलावे बेटी आपकी
अरे श्याम झूले-हनुमत झूले-झूले शंकर त्रिपुरारी
राधा रानी झूला झूले ओढ़े चुनर तारा रानी
धोये-धोये आंगना में आवो म्हारी दादीजी।
बालकिया बुलावे बेगा, आवो म्हारी दादीजी
देखो प्यारी चम-चम करती दादीजी की चुनड़ी
झिलमिल-झिलमिल तारा चमके दादीजी की चुनड़ी।
शक्तिधाम महिला मंडल द्वारा किये जा रहे इस भजन कीर्तन में भक्ति रस की धारा बह रही थी तथा सभी उपस्थित समुदाय भक्ति रस में डूबे जा रहे थे। भजन कीर्तन की समाप्ति के बाद सभी भक्तों के बीच फल एवं मिठाई का प्रसाद वितरित किया गया। रात्रि में शयन आरती के समय श्री दादीजी की विशेष शयन आरती हुई।
ॐ जय श्री राणी सती जी मैयो , जय श्री राणी सती जी,
अपने भक्त जनों की दूर करे विपति।
इस रात्रि आरती में काफी बड़ी संख्या में भक्तगणों ने भाग लिया तथा माता से आशीर्वाद लिया। भजन कीर्तन एवं रात्रि आरती में शक्तिधाम महिला मंडल की शकुन्तला अग्रवाल, अनुसुइया खेतान, चंदा पोद्दार, रेखा मोदी, सरिता चौधरी, प्रेमलता गोयल, सरिता बंका, सरोज बंका, इंदिरा खंडेलवाल आदि ने मुख्य रूप से भाग लिया। एमपी जैन ने बताया कि इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में मुख्य संस्थापक अमर कुमार अग्रवाल, ओम पोद्दार, रमेश मोदी, अक्षय अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, दिगम्बर अग्रवाल, नरेंद्र शर्मा, सूर्य नारायण, मनोज केडिया, सज्जन चौधरी सहित न्यास के अन्य लोगों ने मुख्य भूमिका निभाई।