छठ के बाद लौटने वालों के लिए बिहार से चलेंगी 125 से अधिक ट्रेनें…देखें उनकी सूची और समय सारिणी

पटना। पिछले दो वर्षों में कोरोना के कारण छठ मनाने बिहार नहीं आने वालों की इस बार भीड़ उमड़ पड़ी है। बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों और शहर में रहने वाले बिहार के लोग छठ मनाने पहुंचे हैं। जैसे-तैसे तो वह आ गए हैं लेकिन छठ बाद उन्हें लौटने के लिए काफी मशक्कत करनी होगी। हालांकि उन्हें राहत पहुंचाने के लिए रेलवे ने खास तैयारी की है। पूर्व मध्य रेल ने बिहार के अलग-अलग स्टेशनों से दिल्ली, हावड़ा, मुंबई, अमृतसर, जयपुर सहित देश के अन्य स्टेशनों के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। 31 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच सवा सौ से अधिक ट्रेनें चलाई जाएंगी।

छठ के बाद वापस लौटने वाले ये स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

31 अक्टूबर – दानापुर, समस्तीपुर, रक्सौल से चलेंगी ये छठ स्पेशल ट्रेनें

– दानापुर-यशवंतपुर स्पेशल (06550) : दानापुर से शाम 5.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 1.30 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।
– समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल (01044) : समस्तीपुर से रात 11 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
– रक्सौल-कोलकाता स्पेशल (05508) : रक्सौल से रात 9 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 1.30 बजे कोलकाता पहुंचेगी।
– मालदा टाउन-आनंद विहार स्पेशल (03435) : मालदा टाउन से सुबह 09.05 बजे खुलकर शाम 5.55 बजे पटना रुकते हुए मंगलवार को दोपहर 1.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

1 नवंबर- पटना, दानापुर, गया, दरभंगा, बरौनी, सहरसा, जयनगर से चलने वाली छठ स्पेशल ट्रेनें

– पाटलिपुत्र-इंदौर स्पेशल (09324) : पाटलिपुत्र से शाम 5 बजे खुलकर बुधवार को रात 8.30 बजे इंदौर पहुंचेगी।
– पटना-नई दिल्ली फेस्टिवल राजधानी स्पेशल 02249 – पटना से सुबह 9 बजे खुलकर पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, रूकते हुए उसी दिन रात 8.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
– पटना-दिल्ली स्पेशल (04065) : पटना से शाम 4.50 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 10.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
-पटना-अहमदाबाद स्पेशल (09418) : पटना से रात 11.45 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 11.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
– दानापुर-रानी कमलापति स्पेशल (01664) : दानापुर से दोपहर 12.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 9.50 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।
– दानापुर-कोटा स्पेशल (09818) : दानापुर से रात 9.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 2 बजे कोटा पहुंचेगी।
– दानापुर-आनंद विहार टर्मिनस सुपर फास्ट स्पेशल (03259) : दानापुर से रात 10.45 बजे खुलकर अगले दिन शाम 3.15 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।
– दरभंगा-दिल्ली स्पेशल (04031 ) : दरभंगा से शाम 6.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 7.55 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
– दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस अनारक्षित सुपर फास्ट स्पेशल (01412) : दानापुर से शाम 7.55 बजे खुलकर अगले दिन रात 11.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।
– बरौनी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन (04186 ) : बरौनी से सुबह 04.30 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 04.15 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।
– गया-नई दिल्ली पूजा सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन (01677 ) : गया से सुबह 07.10 बजे प्रस्थान कर रात 11.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
– मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल (01675) : रात 11.45 बजे खुलकर अगले दिन रात 11.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
– दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल (04011 ): दरभंगा से शाम 6 बजे खुलकर अगले दिन शाम 4.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
– सहरसा-अंबाला स्पेशल (05521 ) : सहरसा से सुबह 9.20 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 12.30 बजे अंबाला पहुंचेगी।
– सहरसा-आनंद विहार स्पेशल (01661) : सहरसा से दोपहर 2.30 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 1.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
– जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल (05529) : जयनगर से रात 11.50 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 1 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
– कटिहार-अमृतसर स्पेशल (05781) : कटिहार से 01 नवंबर को रात 8 बजे खुलकर मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते दूसरे दिन सुबह 4.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
– गोरखपुर-डिब्रूगढ़ स्पेशल (05977) : 1 नवंबर को गोरखपुर से सुबह 7.50 बजे खुलकर दोपहर 1.35 बजे हाजीपुर रूकते हुए अगले दिन रात 8.50 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी।

02 नवंबर – जयनगर, दरभंगा, बरौनी, रक्सौल, दानापुर से खुलने वाली छठ स्पेशल ट्रेनें
– दानापुर-रानी कमलापति स्पेशल (01664) : दानापुर से दोपहर 12.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09.50 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।
– बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल (04039) : बरौनी से शाम 7.40 बजे खुलकर अगले दिन शाम 4.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
– जयनगर-आनंद विहार स्पेशल (01667) : जयनगर से शाम 3 बजे खुलकर अगले दिन शाम 7 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
– रक्सौल-कोलकाता स्पेशल (05508): रक्सौल से रात 9 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 1.30 बजे कोलकाता पहुंचेगी।
– दरभंगा-दिल्ली स्पेशल (05531) : दरभंगा से दोपहर 1.30 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
– दानापुर-आनंद विहार स्पेशल (02351) : दानापुर से रात 10.45 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 3.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
– दानापुर-पुणे स्पेशल (01418 ) : दानापुर से सुबह 11 बजे खुलकर अगले दिन शाम 4.30 बजे पुणे पहुंचेगी।

3 नवंबर – पटना, दानापुर, दरभंगा, सहरसा, जोगबनी से खुलने वाली छठ स्पेशल ट्रेनें
– पटना-नई दिल्ली फेस्टिवल राजधानी स्पेशल (02249 ) : पटना से सुबह 9 बजे खुलकर पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, रूकते हुए उसी रात 8.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।
– पटना-सिकंदराबाद स्पेशल (03281 ) : पटना से शाम 4 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 11.55 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी ।
– पटना-पुरी स्पेशल (03230) : पटना से सुबह 08.45 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 02.55 बजे पुरी पहुंचेगी।
– पटना-आनंद विहार स्पेशल (03257) : पटना से रात 10.20 बजे खुलकर अगले दिन शाम 3.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।
– दरभंगा-आनंद विहार स्पेशल (05527) : दरभंगा से दोपहर 1.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 1 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
– सहरसा-अमृतसर अनारक्षित स्पेशल (05553 ) : सहरसा से सुबह 09.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 6.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी ।
– दानापुर-पुणे अनारक्षित सुपर फास्ट स्पेशल (01416 ) : दानापुर से सुबह 11 बजे खुलकर अगले दिन शाम 4.30 बजे पुणे पहुंचेगी।
– जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल (04009): जोगबनी से सुबह 09 बजे खुलकर अगले दिन शाम 4.05 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।
– दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस अनारक्षित सुपर फास्ट स्पेशल (01412) : दानापुर से शाम 7.55 बजे खुलकर अगले दिन रात 11.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी ।

04 नवंबर – मुजफ्फरपुर, बरौनी, दरभंगा, सहरसा, दानापुर से खुलने वाली छठ स्पेशल ट्रेनें
– दानापुर-आनंद विहार टर्मिनस सुपर फास्ट स्पेशल (03259) : दानापुर से रात 11.45 बजे खुलकर अगले दिन शाम 3.15 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी ।
– मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल ( 01675) : मुजफ्फरपुर से रात 11.45 बजे खुलकर अगले दिन रात 11.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।
– बरौनी-जम्मूतवी स्पेशल (04645) : बरौनी से शाम 4 बजे प्रस्थान कर रात 8.45 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी ।
– बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल (04039) : बरौनी शाम 7.40 बजे खुलकर अगले दिन शाम 4.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
– दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल (04011 ): दरभंगा से शाम 6 बजे खुलकर अगले दिन शाम 4.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
– सहरसा-अंबाला स्पेशल (05521) : सहरसा से सुबह 09.20 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 12.30 बजे अंबाला पहुंचेगी।
– सहरसा-आनंद विहार स्पेशल (01661) सहरसा से दोपहर 2.30 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 1.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
– भागलपुर-आनंद विहार स्पेशल (04001) : 04 नवंबर को भागलपुर से शाम 7.45 बजे खुलकर अगले दिन शाम 6.40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।

5 नवंबर – पटना, गया, जयनगर, धनबाद से खुलने वाली छठ स्पेशल ट्रेनें
– पटना-नाडियाद स्पेशल (09462 ): पटना से सुबह 06 बजे खुलकर रविवार को सुबह 10.15 बजे नाडियाद पहुंचेगी।
– पाटलिपुत्र-इंदौर स्पेशल (09322) पाटलिपुत्र से शाम 6.30 बजे खुलकर रविवार को रात 8.05 बजे इंदौर पहुंचेगी।
– गया-नई दिल्ली सुपर फास्ट स्पेशल (01677) : गया से सुबह 07.10 बजे प्रस्थान कर रात 11.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।
– जयनगर-आनंद विहार स्पेशल (01667 ) : जयनगर से दोपहर 3 बजे खुलकर अगले दिन शाम 7 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।
– धनबाद-सीतामढ़ी स्पेशल (03317) : धनबाद से रात 8 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 06.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी।
– कोलकाता-हरिद्वार स्पेशल (03169 ) 05 नवंबर को कोलकाता से सुबह 11.25 बजे खुलकर रात 9.30 बजे पटना रूकते हुए अगले दिन रविवार को शाम 6 बजे हरिद्वार पहुंचेगी ।

06 नवंबर – पटना, दानापुर, दरभंगा, सीतामढ़ी से खुलने वाली छठ स्पेशल ट्रेनें
– दानापुर-कोटा स्पेशल (09818 ) दानापुर से रात 9.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 02.00 बजे कोटा पहुंचेगी ।
– पटना-आनंद विहार स्पेशल (03257) पटना से रात 10.20 बजे खुलकर अगले दिन शाम 3.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।
– दरभंगा-आनंद विहार स्पेशल (05527 ) दरभंगा से दोपहर 1.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 1 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
– सीतामढ़ी-धनबाद स्पेशल (03318 ) सीतामढ़ी से सुबह 09.30 बजे खुलकर अगले दिन रात 9.25 बजे धनबाद पहुंचेगी ।
– हरिद्वार-कोलकाता स्पेशल (03170 ) 06 नवंबर को हरिद्वार से रात 8 बजे खुलकर सोमवार को दोपहर 3.20 बजे पटना रूकते हुए मंगलवार को सुबह 03.35 बजे कोलकाता पहुंचेगी ।

07 नवंबर – रक्सौल, दानापुर से खुलने वाली छठ स्पेशल ट्रेनें
– दानापुर-यशवंतपुर स्पेशल (. 06550) दानापुर से शाम 5.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 1.30 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी ।
– रक्सौल-कोलकाता स्पेशल (05508) रक्सौल से रात 9 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 1.30 बजे कोलकाता पहुंचेगी ।
– मालदा टाउन-आनंद विहार स्पेशल (03435) मालदा टाउन से सुबह 09.05 बजे खुलकर शाम 5.55 बजे पटना रूकते हुए मंगलवार को दोपहर 1.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।

08 नवंबर – मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, सहरसा, जयनगर से खुलने वाली छठ स्पेशल ट्रेनें
– गया-नई दिल्ली सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन (01677) : गया से सुबह 07.10 बजे प्रस्थान कर राय 11.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
– मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल (01675) : रात 11.45 बजे खुलकर अगले दिन रात 11.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
– दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल (04011) : दरभंगा से शाम 6 बजे खुलकर अगले दिन शाम 4.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
– सहरसा-अंबाला स्पेशल (05521) सहरसा से सुबह 09.20 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 12.30 बजे अंबाला पहुंचेगी।
– सहरसा-आनंद विहार स्पेशल (01661) सहरसा से दोपहर 2.30 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 1.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
– जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल (05529) जयनगर से रात 11.50 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 1 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

09 नवंबर – जयनगर, बरौनी, रक्सौल से खुलने वाली छठ स्पेशल ट्रेनें
– बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल (04039 ): बरौनी से शाम 7.40 बजे खुलकर अगले दिन शाम 4.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।
– जयनगर-आनंद विहार स्पेशल (01667) : जयनगर से शाम 3 बजे खुलकर अगले दिन शाम 7 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।
– रक्सौल-कोलकाता स्पेशल (05508) : रक्सौल से रात 9 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 1.30 बजे कोलकाता पहुंचेगी ।

10 नवंबर – पटना, दरभंगा, जोगबनी से खुलने वाली छठ स्पेशल ट्रेनें
– पटना-सिकंदराबाद स्पेशल (03281 ) पटना से शाम 4 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 11.55 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।
– पटना-पुरी स्पेशल (03230) : पटना से सुबह 08.45 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 02.55 बजे पुरी पहुंचेगी।
– पटना-आनंद विहार स्पेशल (03257) : पटना से रात 11.20 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 3.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।
– दरभंगा-आनंद विहार स्पेशल (05527) : दरभंगा से दोपहर 1.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 1 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
– जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल (04009) जोगबनी से सुबह 09 बजे खुलकर अगले दिन शाम 4.05 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।

11 नवंबर – मुजफ्फरपुर, बरौनी, दरभंगा, सहरसा से खुलने वाली छठ स्पेशल ट्रेनें
– मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल (01675) : मुजफ्फरपुर से राय 11.45 बजे खुलकर अगले दिन रात 11.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।
– बरौनी-जम्मूतवी स्पेशल (04645) बरौनी से शाम 4 बजे प्रस्थान कर रात 8.45 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी ।
– दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल (04011) : दरभंगा से शाम 6 बजे खुलकर अगले दिन शाम 4.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।
– सहरसा-अंबाला स्पेशल (05521) : सहरसा से सुबह 09.20 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 12.30 बजे अंबाला पहुंचेगी ।
– सहरसा-आनंद विहार स्पेशल (01661) : सहरसा से दोपहर 2.30 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 1.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
– भागलपुर-आनंद विहार स्पेशल (04001) : 11 नवंबर को भागलपुर से शाम 7.45 बजे खुलकर अगले दिन शाम 6.40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।

12 नवंबर – गया, धनबाद, बरौनी, जयनगर, धनबाद से खुलने वाली छठ स्पेशल ट्रेनें
– गया-नई दिल्ली सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन (01677) : गया से सुबह 07.10 बजे प्रस्थान कर रात 11.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।
– बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल (04039) बरौनी से शाम 7.40 बजे खुलकर अगले दिन शाम 4.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।
– जयनगर-आनंद विहार स्पेशल (01667): जयनगर से शाम 3 बजे खुलकर अगले दिन शाम 7 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।
– धनबाद-सीतामढ़ी स्पेशल (03317) : धनबाद से रात 8 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 06.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी ।
– कोलकाता-हरिद्वार स्पेशल (03169 ) 12 नवंबर को कोलकाता से सुबह 11.25 बजे खुलकर रात 9.30 बजे पटना रूकते हुए अगले दिन रविवार को शाम 6 बजे हरिद्वार पहुंचेगी ।

13 नवंबर- पटना, दरभंगा, सीतामढ़ी से खुलने वाली छठ स्पेशल ट्रेनें
– 03257 पटना-आनंद विहार स्पेशल पटना से रात 11.20 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 3.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।
– 05527 दरभंगा-आनंद विहार स्पेशल दरभंगा से दोपहर 1.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 1 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
– 03318 सीतामढ़ी-धनबाद स्पेशल सीतामढ़ी से सुबह 09.30 बजे खुलकर अगले दिन रात 9.25 बजे धनबाद पहुंचेगी ।
– 03170 हरिद्वार-कोलकाता स्पेशल 13 नवंबर को हरिद्वार से रात 8.30 बजे खुलकर सोमवार को शाम 3.20 बजे पटना रूकते हुए मंगलवार को सुबह 03.35 बजे कोलकाता पहुंचेगी ।

07/13 नवंबर तक पटना से आनंद विहार और थावे के लिए प्रतिदिन चलाई जाने वाली पूजा स्पेशल ट्रेनें
– पटना-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल (03255 ) – 07 नवंबर तक प्रतिदिन पटना से सुबह 10 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात 11.40 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी ।
– पटना-थावे स्पेशल (03215) : 13 नवंबर तक प्रतिदिन पटना से दोपहर 12.10 बजे खुलकर शाम 5.40 बजे थावे जं. पहुंचेगी ।
– थावे-पटना स्पेशल (03216) : 13 नवंबर तक प्रतिदिन थावे जं. से शाम 6.25 बजे खुलकर रात 11.45 बजे पटना पहुंचेगी ।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?