पटना, आज पूर्व मंत्री एवं प्रसिद्ध जेपी सेनानी स्वर्गीय मिथिलेश सिंह की दूसरी पुण्यतिथि पर उनके लड़के विशाल सिंह एवं अन्य ने मिलकर कपूर का वृक्ष लगाया गया। यह वृक्षारोपण कंकड़बाग स्थित पार्क में किया गया। मौके पर पूर्व उपसमाहर्ता एन के ठाकुर ने बताया कि स्वर्गीय मिथिलेश सिंह ने जेपी आंदोलन में काफी अधिक सक्रिय थे और उस समय की तत्कालीन सरकार ने उन्हें 19 माह तक जेल में बंद रखा था। मौके पर उपस्थित जेपी सेनानी अनुपम ने बताया कि स्वर्गीय मिथिलेश सिंह को सत्ता से मोह नहीं था। मौके पर प्रसिद्ध पत्रकार लव कुमार मिश्र ने बताया कि स्वर्गीय सिंह सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रहते थे। समाजसेवी एमपी जैन ने कहा कि वे हर समय दूसरों की मदद को तत्पर रहते थे। मौके पर डॉ परमेश्वर पाण्डे, विकास जैन, नवोदित फिल्मकार सायकदेव मुखर्जी, रमेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।