मिशन एडमिशन : दो स्कूलों ने नर्सरी में दाखिले के लिए आवेदन की तिथि घोषित की

पटना। पटना के स्कूलों में मिशन एडमिशन शुरू होने वाला है। नर्सरी में दाखिले के लिए मिशनरी स्कूलों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। पिछले साल की तरह इस बार भी अधिकतर स्कूल ऑनलाइन ही फॉर्म भरवाएंगे, यह लगभग तय है। फॉर्म के लिए मोटी रकम भी वसूलेंगे। अभी दो स्कूलों ने फॉर्म निकलने की तिथि घोषित की है। धीरे-धीरे और स्कूल तिथि की घोषणा करेंगे।

डान बॉस्को प्राइमरी स्कूल ने एलकेजी के लिए अभिभावक ऑनलाइन आवेदन 16 से 19 दिसंबर तक कर सकते हैं। शुल्क के तौर पर अभिभावकों को 1150 रुपये देने होंगे। आवेदन के लिए बच्चे की उम्र एक अप्रैल 2023 को चार साल पूरी होनी चाहिए। स्कूल में एलकेजी के लिए कुल सीट 320 है।

लोयला मांटेसरी में नर्सरी का आवेदन 17 से
वहीं लोयला मांटेसरी स्कूल ने नर्सरी नामांकन को लेकर ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी की है। इच्छुक अभिभावक 17 से 23 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बच्चे की आयु 31 मार्च को न्यूनतम 4 साल होनी चाहिए। आवेदन शुल्क एक हजार रुपये रखा गया है। आवेदन स्कूल वेबसाइट पर किया जायेगा।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?